Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुकेश अंबानी अब म्यूचुअल फंड में करेंगे धमाल, JioBlackRock को SEBI से मिली ये 5 MF स्कीम लाने की मंजूरी

मुकेश अंबानी अब म्यूचुअल फंड में करेंगे धमाल, JioBlackRock को SEBI से मिली ये 5 MF स्कीम लाने की मंजूरी

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को पांच म्यूचुअल फंड योजनाएं शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 16, 2025 04:46 pm IST, Updated : Jul 16, 2025 04:46 pm IST
Mutual Fund - India TV Paisa
Photo:FILE म्यूचुअल फंड

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब म्यूचुअल फंड बिजनेस में तहलका मचाने को तैयार है। उनकी कंपनी जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को पांच म्यूचुअल फंड योजनाएं शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI ) की मंजूरी मिल गई है। जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी की गई जानकारी के अनुसार, ये पांच फंड जियोबैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स, जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 वर्ष जी-सेक इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड और जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड हैं। इन पांच योजनाओं में से चार शेयरों से जुड़ा इंडेक्स फंड हैं, जबकि एक बॉन्ड-उन्मुख फंड है। 

इन 5 फंड्स को शुरू करने की मिली मंजूरी 

  • जियोब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड
  • जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड
  • जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 वर्ष जी-सेक इंडेक्स फंड (बॉन्ड आधारित)
  • जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड
  • जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड

एनएफओ को मिला था तगड़ा रिस्पांस 

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने सात जुलाई को अपनी पहले नई कोष पेशकश (एनएफओ) को बंद करने की घोषणा की थी। इसमें कुल 17,800 करोड़ रुपये (2.1 अरब अमेरिकी डॉलर) का निवेश जुटाया गया था। ब्लैकरॉक के पास वैश्विक निवेश में विशेषज्ञता है तो जियो के पास डिजिटल-फर्स्ट इनोवेशन है। दोनों मिलकर निवेशकों को सरल, सुलभ एवं समावेशी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

जियोब्लैकरॉक द्वारा शुरू किए गए 4 म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेशक न्यूनतम 500 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकते हैं। वो अपनी मर्जी से इस राशि को बढ़ा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, Jio BlackRock ने बाजार नियामक (SEBI) से 8 नए फंड शुरू करने की मंजूरी मांगी है। रिपोर्ट के अनुसार जियोब्लैकरॉक भारत में पैसिव और ऐक्टिव दोनों तरह के फंड्स का मिक्‍स पेश करेगी। भारत में अभी ऐक्टिव फंड्स ज्यादा चलन में हैं। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement