Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर पीयूष गोयल ने दी गुड न्यूज, कहा- सबका होगा फायदा

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर पीयूष गोयल ने दी गुड न्यूज, कहा- सबका होगा फायदा

India US Trade Deal : पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अपने आदर्श वाक्य ‘इंडिया फर्स्ट’ के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाता रहेगा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 28, 2025 7:14 IST, Updated : Mar 28, 2025 7:14 IST
पीयूष गोयल
Photo:FILE पीयूष गोयल

निर्यातकों और कारोबारियों से लेकर शेयर मार्केट के निवेशकों तक सभी टैरिफ लागू होने से पहले भारत और अमेरिका के बीच एक अच्छी ट्रेड डील का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर जारी बातचीत ‘अच्छी तरह’ आगे बढ़ रही है और यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा तथा देश के हितों की रक्षा करेगा। गोयल ने यह भी कहा कि वह कृषि, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा सहित विभिन्न सेक्टर्स के उद्योगों के साथ निरंतर बातचीत कर रहे हैं।

अमेरिका और भारत दोनों के लिए फायदेमंद होगी डील 

गोयल ने कहा कि सभी लोग अमेरिका के साथ संभावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर ‘बहुत’ उत्साहित हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘चर्चा जारी है। यह अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है और यह अमेरिका और भारत दोनों के लिए फायदेमंद होगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय उद्योग को अपनी कमर कस लेनी चाहिए और क्या दो अप्रैल को कोई उथल-पुथल वाली स्थिति होगी, वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत की विकास गाथा बरकरार रहेगी और देश वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती देना जारी रखेगा। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अपने आदर्श वाक्य ‘इंडिया फर्स्ट’ के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाता रहेगा। हम इस बात को लेकर बहुत कमिटेड और आश्वस्त हैं कि भारत को एक वैश्विक महाशक्ति बनाएंगे।’’

2 अप्रैल से लागू हो रहा है जवाबी टैरिफ

गोयल ने कहा, ‘‘विमानों की उड़ान में उथल-पुथल की स्थिति हो सकती है, लेकिन पायलट और कमांडर स्थिति पर पूरा नियंत्रण रखते हैं। और उड़ान न केवल सुरक्षित रूप से उतरेगी, बल्कि लगातार सफल यात्राएं होंगी। हम विकसित भारत 2047 के अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल से भारत सहित अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है। इस लिहाज से गोयल का बयान महत्वपूर्ण है।

(पीटीआई/भाषा)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement