Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Railway News: लखनऊ से बिहार के इस स्टेशन के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, जानें सबकुछ

Railway News: लखनऊ से बिहार के इस स्टेशन के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, जानें सबकुछ

यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 मार्च 2025 से लेकर 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन 27 फेरे लगाएगी। इसके लिए बुकिंग भी ओपन है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 26, 2025 7:47 IST, Updated : Mar 26, 2025 8:05 IST
ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
Photo:FILE ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार के छपरा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इन दोनों शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 02270/02269 मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से इस सेगमेंट के पैसेंजर्स को काफी सुविधा होगी। उत्तर रेलव ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है।

किस तारीख तक चलेगी?

उत्तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ से 27 मार्च 2025 से लेकर 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी। मंगलवार को यह ट्रेन उपलब्ध नहीं होगी। इस अवधि में यह ट्रेन कुल 27 फेरे लगाएगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 022269 छपरा से 27 मार्च 2025 से लेकर 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन भी कुल 27 फेरे लगाएगी। यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ और छपरा के बीच सुल्तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी और सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन की टाइमिंग

इस नए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार और एग्जिक्यूटिव चेयर कार लगी होंगी। दोनों शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल भी जारी हो गया है। उत्तर रेलवे के मुताबिक, लखनऊ जंक्शन से यह ट्रेन 14 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और 21 बजकर 30 मिनट पर छपरा जंक्शन पहुंच जाएगी। इसी तरह, छपरा जंक्शन से 23 बजकर 00 मिनट पर खुलेगी और 6 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी।

कितना है किराया

आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ से छपरा के लिए चेयरकार में इस ट्रेन का किराया 1780 रुपये है, जबकि एग्जिक्यूटिव क्लास में किराया 3125 रुपये है।

वंदे भारत ट्रेन में खरीद सकते हैं भोजन

रेलवे बोर्ड ने हाल ही में कहा है कि वंदे भारत ट्रेन के यात्री टिकट बुकिंग के दौरान अगर भोजन का कोई विकल्प नहीं चुनते हैं, तो वे ट्रेन में भी इसे खरीद सकते हैं। जारी सर्कुलर में कहा गया कि वंदे भारत ट्रेन में करेंट बुकिंग (चार्ट बनने के बाद और ट्रेन रवाना होने से पहले होने वाली) और भोजन का विकल्प नहीं चुनने वाले यात्रियों को विकल्प और पर्याप्त खानपान सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इन ट्रेनों में भोज्य पदार्थों की बिक्री और सेवा आईआरसीटीसी द्वारा फिर से बहाल की जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement