Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Rose Valley की 409 करोड़ रुपये की 30 प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा SEBI, चेक करें पूरी डिटेल्स

Rose Valley की 409 करोड़ रुपये की 30 प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा SEBI, चेक करें पूरी डिटेल्स

इन प्रॉपर्टी के लिए 27 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच ऑनलाइन ऑक्शन आयोजित किया जाएगा।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 22, 2025 22:04 IST, Updated : May 22, 2025 22:04 IST
SEBI, rose valley, rose valley group, rose valley fraud, rose valley chit fund scam, rose valley pon
Photo:PTI बिहार, बंगाल समेत इन राज्यों में स्थित कंपनी की प्रॉपर्टी होंगी नीलाम

मार्केट रेगुलेटर सेबी रोज वैली ग्रुप की प्रॉपर्टियों की नीलामी करने जा रहा है। सेबी (सिक्यॉरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने गुरुवार को कहा कि वे 27 जून को रोज वैली ग्रुप की 30 प्रॉपर्टी की नीलामी करेंगे। सेबी ने बताया कि इन सभी प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 409 करोड़ रुपये तय किया गया है। बताते चलें कि इस नीलामी से आने वाले पैसों के जरिए, कंपनी द्वारा किए गए फ्रॉड की रिकवरी की जाएगी। रोज वैली ने अवैध योजनाओं के जरिए लोगों से मोटा पैसा इकट्ठा किया था और उन्हें धोखा दिया था।

बिहार, बंगाल समेत इन राज्यों में स्थित कंपनी की प्रॉपर्टी होंगी नीलाम

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सूचना में कहा कि नीलामी में शामिल होने वाली प्रॉपर्टी में पश्चिम बंगाल, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा और बिहार में स्थित कंपनी की बिल्डिंग, प्लॉट, फ्लैट, रिसॉर्ट, होटल और एंटरटेनमेंट पार्क वाली जमीनें शामिल हैं। इन प्रॉपर्टी के लिए 27 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच ऑनलाइन ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। इन संपत्तियों का कुल रिजर्व प्राइस 409.02 करोड़ रुपये आंका गया है। 

कलकत्ता हाई कोर्ट ने 2023 में सेबी को दिया था प्रॉपर्टी नीलाम करने का निर्देश

बताते चलें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने सितंबर, 2023 में सेबी को रोज वैली की चुनिंदा प्रॉपर्टी की ई-नीलामी शुरू करने का निर्देश दिया था। पिछले साल नवंबर में भी सेबी ने रोज वैली ग्रुप की 63.26 करोड़ रुपये की 27 प्रॉपर्टी की नीलामी की थी। इससे पहले मई, 2024 में सेबी ने कंपनी की 8.6 करोड़ रुपये की 22 प्रॉपर्टी की नीलामी की थी। जून 2022 में सेबी ने निवेशकों के 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बकाये की वसूली के लिए रोज वैली होटल्स एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड और उसके तत्कालीन डायरेक्टरों के बैंक खातों के साथ-साथ शेयरों और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को कुर्क करने का आदेश दिया था।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement