Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. श्रीलंका में दवा से लेकर माचिस तक की भारी किल्लत, क्या सरकार के कदमों से खत्म होगा आर्थिक संकट

श्रीलंका में दवा से लेकर माचिस तक की भारी किल्लत, क्या सरकार के कदमों से खत्म होगा आर्थिक संकट

श्रीलंका में ऐसे हालात बीते 4 महीनों से हैं। अब जाकर सरकार ने इस संकट से मुकाबला करने के लिए बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 14, 2022 17:04 IST
Sri Lanka- India TV Paisa
Photo:FILE

Sri Lanka

श्रीलंका फिलहाल भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां भोजन, दवा, रसोई गैस और अन्य ईंधन, टॉयलेट पेपर और यहां तक ​​​​कि माचिस जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी पैदा हो गई है। श्रीलंकाई लोगों को ईंधन और रसोई गैस खरीदने के लिए दुकानों के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। 

श्रीलंका में ऐसे हालात बीते 4 महीनों से हैं। अब जाकर सरकार ने इस संकट से मुकाबला करने के लिए बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। श्रीलंका की नकदी संकट से जूझ रही सरकार ने बड़ी कंपनियों पर 2.5 प्रतिशत सामाजिक योगदान कर लगाने सहित कई उपायों को मंजूरी दी है। सरकार ने आर्थिक सुधार को सुगम बनाने और ऊर्जा एवं खाद्य संकट को कम करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है। 

कंपनियों पर टैक्स 

श्रीलंका सरकार के मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक में 12 करोड़ रुपये के सालाना कारोबार वाली कंपनियों पर 2.5 प्रतिशत कर लगाने के विधेयक को मंजूरी दी गई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 'सामाजिक योगदान उपकर' नाम का नया कर आयात, विनिर्माण, सेवा प्रदाताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं के व्यवसायों पर लागू होगा

कर्मचारियों की छुट्टियों में बदलाव

मंत्रिमंडल ने मौजूदा ऊर्जा संकट को कम करने के उद्देश्य से एक अन्य उपाय में सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को अवकाश घोषित करने को भी मंजूरी दी है। हालांकि, यह स्वास्थ्य, बिजली एवं ऊर्जा, शिक्षा और रक्षा क्षेत्रों के कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। मंत्रिमंडल ने खाद्य संकट को कम करने के लिए कृषि में संलग्न होने के लिए सरकारी अधिकारियों को अगले तीन महीनों के लिए प्रति सप्ताह एक दिन की छुट्टी देने को भी मंजूरी दी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement