Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Star Air ने इस रूट पर फ्लाइट फिर से कर दी शुरू, 1 साल से ज्यादा समय से थी बंद

Star Air ने इस रूट पर फ्लाइट फिर से कर दी शुरू, 1 साल से ज्यादा समय से थी बंद

स्टार एयर के इस पहल से न सिर्फ लगातार यात्रा करने वालों के लिए सुविधा बढ़ेगी बल्कि आर्थिक अवसरों और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Apr 16, 2025 10:13 pm IST, Updated : Apr 16, 2025 10:22 pm IST
एयरलाइन वर्तमान में नौ विमानों का बेड़ा ऑपरेट करती है।- India TV Paisa
Photo:@OFFICIALSTARAIR ON X एयरलाइन वर्तमान में नौ विमानों का बेड़ा ऑपरेट करती है।

स्टार एयर ने बुधवार को एक साल से ज्यादा समय से बंद बीदर-बेंगलुरू रूट पर फ्लाइट सर्विस की शुरुआत कर दी है। बेंगलुरू मुख्यालय वाली क्षेत्रीय एयरलाइन की नेटवर्क विस्तार योजनाओं के तहत कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन सेवाओं को फिर से शुरू किया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरलाइन वर्तमान में नौ विमानों का बेड़ा ऑपरेट करती है - चार एम्ब्रेयर E175 और पांच एम्ब्रेयर E145 - और अगले 36 महीनों में बेड़े को 25 विमानों तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।

क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट

खबर के मुताबिक, कोल्हापुर स्थित विविध व्यावसायिक घराने संजय घोडावत समूह की एयरलाइन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए अप्रैल-मई में नए और एडवांस रूट पर ऑपरेशन शुरू करेगी। स्टार एयर ने कहा कि बेंगलुरू को जोड़ने वाली बीदर के लिए स्टार एयर की फ्लाइट की शुरुआत इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट है, जिससे यात्रा के समय में भारी कमी आने और समग्र संपर्क में सुधार होने से व्यापारिक यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और रक्षा कर्मियों को बहुत लाभ होने की उम्मीद है।

लगातार यात्रा करने वालों के लिए सुविधा बढ़ेगी

स्टार एयर ने कहा कि इस पहल से न सिर्फ लगातार यात्रा करने वालों के लिए सुविधा बढ़ेगी बल्कि आर्थिक अवसरों और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। स्टार एयर के सीईओ सिमरन सिंह तिवाना ने कहा कि हम बेंगलुरु और बीदर के बीच फ्लाइट सर्विस फिर से शुरू कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने का हमारा मिशन आगे बढ़ेगा।


यह रूट यात्रियों को लंबी सड़क या रेल यात्रा के लिए एक तेज और अधिक आरामदायक विकल्प प्रदान करता है। स्टार एयर देश के प्रमुख शहरों और कम ज्ञात गंतव्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। एयरलाइन ने इसी साल जनवरी में अपने 6 साल पूरे किए हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement