Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: फ्लाइट में सिगरेट पीने और आग लगाने की कोशिश करती महिला यात्री, जानिए क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

Fact Check: फ्लाइट में सिगरेट पीने और आग लगाने की कोशिश करती महिला यात्री, जानिए क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला यात्री सिगरेट पीने के साथ ही विमान में आग लगाने की कोशिश करती है। विमान में सवार अन्य यात्री इस घटना से डर जाते हैं। जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 29, 2025 07:51 pm IST, Updated : Mar 29, 2025 08:23 pm IST
फ्लाइट में आग लगाने की कोशिश- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA फ्लाइट में आग लगाने की कोशिश

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। इनमें से कई फोटो और वीडियो गलत दावों के साथ अपलोड और शेयर किए जाते हैं। कई बार तो पुराने वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे के साथ अपलोड किया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।

क्या हो रहा वायरल?

वीडियो में बुर्का पहने एक महिला यात्री फ्लाइट में सिगरेट पीने और आग लगाने की कोशिश करती नजर आ रही है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तुर्किये के इस्तांबुल से साइप्रस जा रही फ्लाइट में महिला ने सिगरेट पीकर आग लगाने की कोशिश की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर The Voice of Patliputra नाम के यूजर ने ये वीडियो 23 मार्च 2025 को अपलोड किया है। इस वीडियो के साथ यूजर ने लिखा, 'बच्चे, जवान, बूढ़े और औरते सब को बस एक ही चीज करने आती हैं जिहाद। देखिए कैसे एक खास मजहब की महिला इस्तांबुल से साइप्रस जा रही फ्लाइट में कैसे लगाने की कोशिश कर रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा वीडियो

Image Source : SOCIAL MEDIA
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा वीडियो

पांच साल पहले की है घटना

इस वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए वीडियो के 'की-फ्रेम्स' को रिवर्स इमेज सर्च किया गया। जांच के दौरान फेसबुक पर एक पोस्ट मिली, जहां ये वायरल वीडियो मौजूद था। 21 दिसंबर, 2019 को वायरल वीडियो को अपलोड करते हुए एक यूजर ने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा हुआ था। इसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, 'महिला ने सिगरेट के लाइटर से सीट में आग लगाने की कोशिश करते हुए विमान को उड़ाने की धमकी दी! तुर्की भाषा बोल रही एक महिला को कैमरे में कैद किया गया, जो इस्तांबुल से साइप्रस द्वीप जा रही पेगासस एयरलाइंस की एक फ्लाइट में आग लगाने की कोशिश कर रही थी।' 

वायरल वीडियो में सिगरेट पीते हुए महिला को तुर्की में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं विमान को उड़ा दूंगी, मेरे पूरे शरीर पर बम है।' इसके बाद वह चीजों में आग लगाने लगती है और कहती है, 'मैं इसे जला रही हूं।' हालांकि, विमान में मौजूद अन्य यात्री शांत रहे और स्थिति को संभालने के लिए आगे बढ़े। उन्होंने महिला को काबू में कर लिया और उसका लाइटर छीन लिया। इसी दौरान केबिन क्रू पानी की बोतल लेकर पहुंचा ताकि किसी भी छोटी आग को तुरंत बुझाया जा सके।

पांच साल पहले फेसबुक पर अपलोड हुआ वीडियो

Image Source : FACEBOOK
पांच साल पहले फेसबुक पर अपलोड हुआ वीडियो

तुर्किये के स्थानीय अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर

इस वायरल वीडियो के जांच-पड़ताल के दौरान तुर्किये के एक स्थानीय अंग्रेजी वेबसाइट ‘Duvar English’ की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार, 'इस्तांबुल से नॉर्दर्न साइप्रस जा रही एक फ्लाइट में सवार एक महिला ने दावा किया कि वह विमान को उड़ा देगी। उसने केबिन में सिगरेट जलाई, सीट पर एक शर्ट लटकाई और कहा कि उसके सारे शरीर पर बम लगे हैं।'

Duvar English में छपी रिपोर्ट के अनुसार,  'महिला ने यह भी कहा कि वह गुलेन संगठन की सदस्य है, जिसे 2016 के तख्तापलट प्रयास का मुख्य आरोपी माना जाता है। घटना तब हुई जब विमान टेक-ऑफ के लिए रनवे की ओर बढ़ रहा था। इसके बाद महिला ने एक गुलाबी प्रिंसेस-थीम वाली टी-शर्ट को सीट के पीछे लटका दिया और सीट कवर को जलाने की कोशिश की। उसने केबिन में सिगरेट जलाई और खुलेआम धूम्रपान किया।'

स्थानीय वेबसाइट में छपी रिपोर्ट

Image Source : DUVAR ENGLISH
स्थानीय वेबसाइट में छपी रिपोर्ट

हाल की नहीं घटना, अब का दावा है फर्जी

इस जांच-पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो साल 2019 का है। ये वीडियो करीब पांच साल पुराना है। यह घटना इस्तांबुल के सबीहा गोकसेन एयरपोर्ट से उड़ान भर रही एक फ्लाइट में हुई थी। अब यूजर्स इस वीडियो को हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं। वायरल दावा फर्जी साबित हुआ है। ये वीडियो अभी का नहीं है, आज से करीब पांच साल पुराना है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement