Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Year Ender 2025: कियारा आडवाणी से कैटरीना कैफ तक, इन स्टार्स के घर गूंजी किलकारी

Year Ender 2025: कियारा आडवाणी से कैटरीना कैफ तक, इन स्टार्स के घर गूंजी किलकारी

2025 में बॉलीवुड के कई स्टार कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसमें कियारा आडवाणी से लेकर कैटरीना कैफ तक कई स्टार्स का नाम शामिल है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 11, 2025 05:53 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 05:53 pm IST
Katrina Kaif- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KIARAALIAADVANI, KATRINAKAIF कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

2025 में कई बॉलीवुड कपल ने अपने पहले बच्चों का स्वागत करते हुए नई शुरुआत की। इस दौरान लीडिंग एक्ट्रेस ने अपने करियर को बैलेंस करते हुए मां बनाने का फैसला लिया। कियारा आडवाणी से लेकर कैटरीना कैफ तक, कई सितारों ने दिल को छू लेने वाले पोस्ट और अनाउंसमेंट के जरिए अपने पर्सनल माइलस्टोन फैंस के साथ शेयर किए। यहां उन एक्ट्रेस की लिस्ट दी गई हैं, जिन्होंने इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।

सिद्धार्थ-कियारा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने 2025 की शुरुआत में फरवरी में ही बेबी बूम की शुरुआत कर दी थी। वॉर 2 की एक्ट्रेस अपने बेबी बंप के साथ मेट गाला में भी शामिल हुईं, जिससे उन्होंने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं। 16 जुलाई को कपल ने अपनी बच्ची के जन्म की घोषणा की। उनके पोस्ट में लिखा था, 'हमारा दिल खुशियों से भरा है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।'

केएल राहुल-अथिया

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने मार्च 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। उनकी बेटी एवारा का जन्म 23 मार्च को हुआ। कपल ने उसे, 'हमारी बच्ची, हमारा सब कुछ... कहा और बताया कि उसके नाम का मतलब भगवान का तोहफा है। अथिया ने अपनी शुरुआती मदरहुड के दिनों की झलकियां यर की थीं।

विक्की-कैटरीना

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ अपने बेबी बंप की एक तस्वीर पोस्ट की थी और अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। पोस्ट में लिखा, 'खुशी और आभार से भरे दिलों के साथ हम अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं।' उन्होंने 7 नवंबर, 2025 को अपने बेटे का स्वागत किया।

राजकुमार-पत्रलेखा

पत्रलेखा और राजकुमार राव, 15 साल से ज्यादा समय से साथ हैं। उन्होंने जुलाई 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। अपनी चौथी शादी की सालगिरह, 15 नवंबर को उन्होंने एक बेटी का स्वागत किया। उनके अनाउंसमेंट में लिखा था, 'हम बहुत खुश हैं। भगवान ने हमें एक बच्ची का आशीर्वाद दिया है। धन्य माता-पिता - पत्रलेखा और राजकुमार।'

राघव-परिणीति

परिणीति चोपड़ा और उनके पति, सांसद राघव चड्ढा ने अगस्त में एक पोस्ट के जरिए बताया कि वे माता-पिता बनने वाले हैं, जिसमें 1 + 1 = 3 लिखा था। उनके बेटे का जन्म 20 अक्टूबर को हुआ। कपल ने बाद में उसका नाम नीर बताया, जिसका मतलब "शुद्ध, दिव्य और असीमित" है।

ये भी पढ़ें-

'धुरंधर' ने 6 दिन में किया इतना कलेक्शन, रणवीर सिंह की फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार

दर्शन की 'द डेविल' हिट या फ्लॉप? दर्शकों को कैसी लगी फिल्म, सोशल मीडिया पर शेयर किए रिव्यू

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement