गुरुवार, 11 दिसंबर को नई दिल्ली में एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एंटरटेनमेंट और पॉलिटिकल दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों ने दिग्गज एक्टर को श्रद्धांजलि दी। इनमें गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं कंगना रनौत शामिल थीं। ईशा देओल भी अपनी बहन अहाना के साथ प्रार्थना सभा में शामिल हुईं। इस दौरान हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि धर्मेंद्रका एक सपना अधूरा है।
धर्मेंद्र का ये सपना रह गया अधूरा
हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र की याद में आयोजित प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी ने नम आंखों से अपने पति के बारे में बात की। दिल्ली में हुई इस प्रेयर मीट में उन्होंने धर्मेंद्र बताया कि जीवन के अंतिम समय में धर्मेंद्र उर्दू में शायरी लिखने लगे थे और यह उनका नया जुनून बन गया था। धर्मेंद्र का यह जुनून देख उन्होंने अपने पति को सलाह दी थी कि वे अपनी शायरी को एक किताब के रूप में प्रकाशित कराएं, लेकिन उनका यह सपना पूरा होने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। प्रार्थना सभा में हेमा ने कहा, 'यह धर्मेंद्र का अधूरा काम रह गया, जो उनका सपना था।'
धर्मेंद्र को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल होकर उन्हें याद किया। इस समारोह के दौरान, अमित शाह ने एक भाषण भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि भले ही वह कभी इस महान अभिनेता से नहीं मिले थे, लेकिन वह भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। अमित शाह ने धर्मेंद्र की मौत को 'बहुत बड़ी क्षति' बताया और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
धर्मेंद्र को रोमांटिक या एक्शन नहीं कॉमेडी रोल थे पसंद
धर्मेंद्र के करियर के बारे में बात करते हुए हेमा ने आगे कहा, 'अपने करियर में धर्मेंद्र जी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और रोमांटिक, एक्शन हीरो, सीरियस रोल जैसे कई तरह के किरदार निभाए। लेकिन उन्हें कॉमेडी सबसे ज्यादा पसंद थी। उन्हें फिल्मों का बहुत शौक था; उन्हें कैमरे के सामने रहना बहुत पसंद था।' हेमा ने आगे कहा, '8 दिसंबर को वह 90 साल के हो गए होते। हमने उनका जन्मदिन मनाया और पूरे देश ने भी इसे मनाया। लोग बहुत भावुक थे। आज भी लोग मेरे पास आते हैं और उनके बारे में बात करते हैं। धरम जी को जितना सम्मान और प्यार मिला है, उतना किसी को मिलना बहुत मुश्किल है। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि उनकी जिंदगी कितनी बड़ी और असाधारण रही है।'
ये भी पढे़ं-
दर्शन की 'द डेविल' हिट या फ्लॉप? दर्शकों को कैसी लगी फिल्म, सोशल मीडिया पर शेयर किए रिव्यू
Year Ender 2025: कियारा आडवाणी से कैटरीना कैफ तक, इन स्टार्स के घर गूंजी किलकारी