Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को बातचीत हुई है। पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर इस बातचीत के मुद्दों के बारे में जानकारी दी है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 11, 2025 07:39 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 08:22 pm IST
pm modi speaks donald trump- India TV Hindi
Image Source : PTI/AP पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत। (फाइल फोटो)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी और ट्रंप दोनों नेताओं ने भारत–अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के निरंतर मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ हुई इस बातचीत के बारे में जानकारी दी है और इसे काफी गर्मजोशी भरा बताया है।

PM मोदी ने क्या बताया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है। पीएम मोदी ने बताया- "राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काफी गर्मजोशी भरी और एंगेजिंग बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।"

किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए साझा प्रयासों की गति बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा सहित अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया, जो 21वीं सदी के लिए भारत–अमेरिका COMPACT (Catalyzing Opportunities for Military Partnership, Accelerated Commerce & Technology) के कार्यान्वयन के केंद्र में हैं।

संपर्क में बने रहने पर सहमति

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों का समाधान करने तथा साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए करीबी सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट के बाद होगी PM मोदी और नेतन्याहू की पहली मुलाकात, आतंकवाद पर जता चुके हैं जीरो टोलरेंस; पाकिस्तान में खलबली

उच्च विकास और निम्न मुद्रास्फीति का मॉडल है भारत, पीएम मोदी बोले- देश बदलती सोच और दिशा की गाथा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement