अमिताभ बच्चन, जिन्हें भारतीय सिनेमा का मेगा स्टार कहा जाता है। सदी के महानायक 83 साल की उम्र में भी अपने शानदार काम करने की लगन से सभी को प्रेरित करते हैं। इस दिग्गज अभिनेता ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, जो अक्सर अपने पुराने Tumblr ब्लॉग का इस्तेमाल पर्सनल बातें शेयर करने और फैंस से बातचीत करने के लिए करते हैं। अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बिग बी ने बताया कि उनका शेड्यूल इतना बिजी था कि उन्होंने पूरी रात काम किया।
अमिताभ बच्चन भूल गए अपना जरूरी काम
अपने अपडेट में अमिताभ ने लिखा, 'सुबह 5:30 बजे तक काम करता रहा... और बस भूल गया कि ब्लॉग का जरूरी काम और जवाब देने थे... तो माफी और अफसोस.. लेकिन Ef के लिए कभी कोई अफसोस नहीं।'

अमिताभ ने अपने दुख, वर्क रूटीन और KBC टीम के सपोर्ट के बारे में बताया
एक और हालिया पोस्ट में अमिताभ ने शेयर किया कि पिछले कुछ दिनों से उन पर 'तस्वीरों और भावनाओं' का गहरा असर हुआ है। उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों की तस्वीरें और भावनाएं अभी भी दिमाग में हैं और मन और शरीर काम के रूटीन पर ध्यान नहीं दे पा रहा है।' यह भी कहा कि हालांकि लोग कहते हैं कि शो चलता रहना चाहिए, लेकिन दुख में डूबे लोग अक्सर चुपचाप संघर्ष करते हैं। अमिताभ ने हाल ही में अपने शोले के को-स्टार और करीबी दोस्त धर्मेंद्र को खोया है। इस बीच, उन्होंने यह भी बताया कि कौन बनेगा करोड़पति की टीम उन्हें शूटिंग के लंबे दिन के बाद एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट में डिनर के लिए ले गई थी। हालांकि उन्होंने इस जेस्चर की तारीफ की, लेकिन उन्होंने बताया कि उनका मन भारी था क्योंकि किसी को नहीं पता था कि उस दिन उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की जयंती थी। उन्होंने कहा, 'सबकी अपनी-अपनी सोच होती है।'
दोस्त की मौत से गहरे सदमे में हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ ने एक दिल को छू लेने वाली श्रद्धांजलि भी शेयर की थी, जिसमें धर्मेंद्र को 'बहादुर दिग्गज' कहा था और गहरा दुख जताया था। यह बताते हुए कि उनके जाने से एक ऐसी कमी आई है जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता क्योंकि दोनों एक्टर्स के बीच स्क्रीन से परे एक गहरा रिश्ता था। अमिताभ अपने करीबी दोस्त और प्यारे एक्टर धर्मेंद्र की हाल ही में हुई मौत का भी दुख मना रहे हैं, जिनका 89 साल की उम्र में कई हफ्तों की बीमारी के बाद निधन हो गया।
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ आखिरी बार 'कल्कि 2898 AD' में दिखे थे, जहां अश्वत्थामा के रूप में उनके दमदार रोल की खूब तारीफ हुई। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ इस फिल्म ने दुनिया भर में 1,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। अमिताभ बच्चन अब 'कल्कि 2898 पार्ट 2', 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' और 'आंखें 2' में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढे़ं-
TRP Week 48: अनुपमा-क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का दबदबा बरकरार, इन शोज का हुआ बुरा हाल