भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 213 रनों का स्कोर बनाया है। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर सभी को टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से तेज शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन गिल ने एकबार फिर से सभी को निराश करते हुए बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल का फॉर्म अब भारतीय टीम के लिए लगातार टेंशन बढ़ा रहा है।
टी20 इंटरनेशनल में वापसी के बाद से अब तक नहीं खेली बड़ी पारी
शुभमन गिल को जब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल किया गया था तो उस समय सभी को हैरानी जरूर हुई थी, जिसके बाद से वह अपने चयन को सही साबित करने की काफी कोशिश तो करते दिखाई दिए लेकिन कामयाब नहीं हो सके। शुभमन गिल ने अब तक साल 2025 में कुल टी20 इंटरनेशनल में अपनी वापसी के बाद से कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह एक भी मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके हैं। गिल का इस दौरान एक मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर देखा जाए तो वह 47 रनों की पारी है जो उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में आई थी। गिल 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इस साल खेलते हुए सिर्फ 263 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं।
वर्ल्ड कप से पहले बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 5 मैचों की टी20 सीरीज घर पर खेलनी है, जिसके खत्म होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में शुभमन गिल का ये फॉर्म भारतीय टीम के लिए मेगा इवेंट से पहले एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। भारतीय टीम के पास अभी स्क्वाड में संजू सैमसन मौजूद हैं जो गिल की वापसी से पहले अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन अब उनको प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, बन गए शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा