कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस ने फार्म हाउस से कबाड़ कारोबारी समेत 3 लोगों की बॉडी को बरामद किया। संदेह है कि ये मौतें पैसे को दोगुने करने के वादे वाले तांत्रिक अनुष्ठान से जुड़ी हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस केस में एक तांत्रिक सहित 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरबा के निवासी कबाड़ कारोबारी मोहम्मद अशरफ मेमन, सुरेश साहू और दुर्ग के रहने वाले नीतीश कुमार के शव उर्गा पुलिस थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में मेमन के फार्म हाउस से बुधवार देर रात बरामद हुए। इन तीनों की उम्र 40 से 45 साल के बीच थी।
तांत्रिक अनुष्ठान का शक कैसे हुआ
अधिकारियों के मुताबिक, इस केस में एक तांत्रिक सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया। आशंका है कि इन तीनों की हत्या गला घोंटकर की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इसको लेकर और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच और मौके से मिली पूजा की सामग्री व कैश से पता चलता है कि ये वारदात पैसे दोगुने करने के प्रॉमिस वाले किसी तांत्रिक अनुष्ठान की है।
मृतकों के परिजनों ने लगाए गड़बड़ी के आरोप
उन्होंने बताया कि चारों संदिग्ध कथित रूप से अनुष्ठान करने के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आए थे। इसी दौरान तीन लोगों की जान चली गई। कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार, 4 लोगों को हिरासत में लिया गया और केस की विस्तृत जांच हो रही है। इधर मृतकों के परिजनों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। उनका मानना है कि शवों पर चोट और खरोंच के कई निशान थे, जो संभावित अटैक या जबरदस्ती रोकने का इशारा करते हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है। अगर तांत्रिक अनुष्ठान सही है और पैसे दोगुने करने के लिए ही अनुष्ठान हो रहा था तो यह चिंता की बात है। समाज में इस तरह का अंधविश्वास नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
''EVM पर भरोसा नहीं तो इस्तीफा दें और बैलेट पेपर से लड़ें चुनाव'', केशव मौर्य का अखिलेश को चैलेंज
अपराधी कहीं भी हो, छुपकर नहीं रह सकता...7 रंगों की मदद से कैसे ढूंढता है इंटरपोल? जान लीजिए