भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 90 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। अपनी इस पारी के दम पर डी कॉक ने एक ऐसी लिस्ट में खुद को शामिल करवा लिया है, जिसमें उससे पहले सिर्फ 2 ही खिलाड़ी शामिल थे। मुल्लांपुर के स्टेडियम में खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 213 रनों का स्कोर बनाया है।
डी कॉक ने खेली भारत के खिलाफ 5वीं फिफ्टी प्लस रनों की पारी
क्विंटन डी कॉक टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बल्ले से कोई कमाल करने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जरूर जीता। डी कॉक ने अपनी 90 रनों की पारी में कुल 46 गेंदों का सामना किया जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। टी20 इंटरनेशनल में ये क्विंटन डी कॉक की भारत के खिलाफ पांचवीं फिफ्टी प्लस रनों की पारी थी, जिसके साथ ही वह भारत के खिलाफ सबसे अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में निकोलस पूरन और जोस बटलर के बराबर पहुंच गए हैं, जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने 5-5 फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है।
भारत के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी
- निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) - 5 फिफ्टी प्लस रनों की पारी
- क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) - 5 फिफ्टी प्लस रनों की पारी
- जोस बटलर (इंग्लैंड) - 5 फिफ्टी प्लस रनों की पारी
ऐसा करने वाले बने तीसरे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में क्विंटन डी कॉक ने पहले 6 ओवर्स में ही चार छक्के लगा दिए थे, जिसके बाद वह पावर प्ले में भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले वह तीसरे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं अफ्रीका की तरफ से भारत के खिलाफ एक मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डी कॉक की ये पारी तीसरे नंबर पर है, जिसमें 106 रनों के साथ डेविड मिलर पहले नंबर पर जबकि रोसू 100 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, बन गए शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा
विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत, संभावित स्क्वाड का हुआ ऐलान