Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Huawei ने किया सबसे सस्‍ता 5G फोन पेश करने का ऐलान, जानिए कब होगा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

Huawei ने किया सबसे सस्‍ता 5G फोन पेश करने का ऐलान, जानिए कब होगा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

हुवावे ने अपने सब-ब्रांड हॉनर के साथ मिलकर 2019 में कई 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें मैट 30 5जी सीरीज, मैट 20 एक्स 5जी, मैट एक्स 5जी, नोवा 6 5जी, हॉनर वी30 सीरीज व अन्य शामिल हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 20, 2020 19:14 IST
150 dollar 5G phones to be launched by the end of 2020 says Huawei- India TV Paisa

150 dollar 5G phones to be launched by the end of 2020 says Huawei

बीजिंग। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता हुवावे के अध्‍यक्ष (5जी उत्‍पाद) यांग चाओबिन ने कहा है कि उनकी कंपनी सबसे सस्‍ता 5जी फोन लॉन्‍च करने की तैयारियों में जुटी है, जिसकी कीमत 150 डॉलर (लगभग 10,000 रुपए) होगी। उन्‍होंने कहा कि यह फोन 2020 के अंत में या 2021 की शुरुआत में लॉन्‍च किया जाएगा।

हुवावे ने अपने सब-ब्रांड हॉनर के साथ मिलकर 2019 में कई 5जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं, जिनमें मैट 30 5जी सीरीज, मैट 20 एक्‍स 5जी, मैट एक्‍स 5जी, नोवा 6 5जी, हॉनर वी30 सीरीज व अन्‍य शामिल हैं।

हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि उसने दिसंबर, 2019 तक कुल 69 लाख 5जी स्‍मार्टफोन की बिक्री है। इसके अलावा सभी मिड-रेंज स्‍मार्टफोन में से 20 प्रतिशत 5जी सपोर्ट करेंगे और यह होगा देश में नई पीढ़ी के नेटवर्क के विस्‍तार की वजह से।

एक अनुमान के मुता‍बिक चीन में दिसंबर, 2019 में अकेले 50 लाख 5जी कैपेबल स्‍मार्टफोन की बिक्री हुई है। ऐसी उम्‍मीद है कि 290 डॉलर से कम कीमत वाले 20 प्रतिशत से अधिक स्‍मार्टफोन 5जी को सपोर्ट करने वाले होंगे।

2021 तक यही आंकड़ा पूरी दुनिया में भी देखने को मिलेगा। शाओमी के सह-संस्‍थापक ली जुन ने हाल ही में घोषणा की है कि उनकी कंपनी अगले पांच साल में 5जी, एआई और आईओटी में 7 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इससे पहले ली ने यह भी घोषणा की थी उनकी कंपनी इस साल 10 से अधिक 5जी फोन लॉन्‍च करेगी।

अमेरिका की इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी गोल्‍डमैन सैक्‍स ने यह अनुमान जताया है कि इस साल पूरी दुनिया में 20 करोड़ 5जी स्‍मार्टफोन की बिक्री होगी। यह नया अनुमान 2019 में हुई कुल बिक्री का लगभग 20 गुना अधिक है। अनुमान के मुताबिक, इस साल चीन में 10 लाख नए 5जी बेस स्‍टेशन भी स्‍थापित होंगे।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement