Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 29 जनवरी को लॉन्‍च होगा हॉनर व्‍यू20, इसमें है 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा

29 जनवरी को लॉन्‍च होगा हॉनर व्‍यू20, इसमें है 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा

यह फोन 29 जनवरी को लॉन्च होगा और इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपए होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 11, 2019 22:34 IST
honor view20- India TV Paisa
Photo:HONOR VIEW20

honor view20

नई दिल्ली। हुवावे की उपब्रांड हॉनर दुनिया का पहला पंच होल डिस्प्ले फोन व्यू20 को भारतीय बाजार में 29 जनवरी को लॉन्‍च करने जा रही है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। यह फोन 29 जनवरी को लॉन्‍च होगा और इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपए होगी।

उद्योग सूत्रों के मुताबिक यह डिवाइस अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा और इसकी प्री-बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन की घोषणा पिछले साल दिसंबर में हांगकांग में हॉनर के आटरेलॉजी आयोजन में की गई थी। इसमें नया फुल-व्यू डिस्प्ले है। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में आठ ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो दुनिया में पहली बार इस्तेमाल की गई हैं, जिसमें 1.4 जीबीपीएस कैट 21. मोडेम शामिल है।

कंपनी ने दिसंबर में इस पर से परदा उठाते हुए कहा था कि इसमें दुनिया का पहला इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा डिजाइन है, जिसे जटिल 18 परतों की प्रौद्योगिकी स्टेक द्वारा प्राप्त किया गया है। इसमें कैमरा को सावधानीपूर्वक स्क्रीन के नीचे लगाया गया है, जिससे डिस्प्ले क्षेत्र करीब 100 फीसदी हो गया है।

इस डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटिंग पावर और ग्राफिक प्रोसेसिंग पावर है, जिसे हुवावे के खुद के किरिन 980 चिपसेट की डुअल-आईएसपी और डुअल-एनपीयू द्वारा सक्षम बनाया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement