Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. हुवावे ने लॉन्‍च किया 2019 का पहला स्‍मार्टफोन Y9, 4 कैमरे वाले इस फोन की कीमत है बस इतनी

हुवावे ने लॉन्‍च किया 2019 का पहला स्‍मार्टफोन Y9, 4 कैमरे वाले इस फोन की कीमत है बस इतनी

सीमित समय के लिए इस फोन के साथ बॉट राकर्ज 255 स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हैंड्स-फ्री दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 2,990 रुपए है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 10, 2019 16:36 IST
huawei smartphone- India TV Paisa
Photo:HUAWEI SMARTPHONE

huawei smartphone

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता हुवावे ने गुरुवार को 2019 का अपना पहला स्‍मार्टफोन Y9 लॉन्‍च किया। इसकी कीमत 15,990 रुपए से शुरू है। इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की है और यह मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में आएगा।

हुवावे इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस समूह के कंट्री प्रबंधक (हुआवेई ब्रांड) टॉरनाडो पान ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हुवावे वाई9 (2019) के लॉन्‍च के साथ ही हम बिना इसकी प्रीमियम गुणवत्ता से समझौता किए बिना नई स्मार्टफोन क्षमताओं को समाविष्ट किया है, जिसके लिए हुवावे जानी जाती है।

spec

Image Source : SPEC
spec

हुवावे वाई9 (2019) में दोनों तरफ डुअल कैमरा है और यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को सपोर्ट करता है। इसमें 16 मेगापिक्सल एवं 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल एवं 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। हुवावे वाई9 (2019) में नॉच के साथ फुल डिस्प्ले है, जिससे यह उच्च स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है।

Y9

Image Source : Y9
Y9

इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है तथा हुवावे का खुद का 12 एनएम का किरीन 710 चिपसेट हैं, जो ऊर्जा कुशल है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नॉलजी है। सीमित समय के लिए इस फोन के साथ बॉट राकर्ज 255 स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हैंड्स-फ्री दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 2,990 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement