Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ Moto G5 प्‍लस स्‍मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी

लॉन्‍च हुआ Moto G5 प्‍लस स्‍मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी

Motorola ने Moto G5 प्‍लस भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन 3GB रैम/16GB इंटरनल स्‍टोरेज और 4GB रैम/32GB के वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है।

Manish Mishra
Published : Mar 15, 2017 03:52 pm IST, Updated : Mar 15, 2017 03:52 pm IST
लॉन्‍च हुआ Moto G5 प्‍लस स्‍मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी- India TV Paisa
लॉन्‍च हुआ Moto G5 प्‍लस स्‍मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी

नई दिल्‍ली। Motorola ने Moto G5 प्‍लस भारतीय बाजार में बुधवार को लॉन्‍च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन 3GB रैम/16GB इंटरनल स्‍टोरेज और 4GB रैम/32GB के वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है जिसकी कीमतें क्रमश: 14,999 रुपए और 16,999 रुपए है।

यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर बुधवार रात 11 बजकर 59 मिनट से Flipkart पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें :Apple iPhone 8 के साथ ही लॉन्‍च होगा Samsung के अल्‍ट्रा प्रीमियम फोल्डेबल स्‍मार्टफोन का प्रोटोटाइप

खरीदारी के लिए ऑफर्स की बरसात

  • लॉन्च ऑफर के तहत Moto G5 प्लस को पुराने फोन के साथ एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
  • SBI कार्डधारकों को 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन पर ‘नो कॉस्ट EMI’ ऑफर भी है।
  • Moto G5 प्लस के लॉन्च ऑफर के तहत मोटो पल्स 2 हेडफोन भी 599 रुपये में मिलेगा।

बायबैक की गारंटी

  • Flipkart ने Moto G5 प्‍लस के लिए बायबैक गारंटी की घोषणा भी की है।
  • जिसके तहत ग्राहकों को Moto G5 प्लस खरीदने के 8 महीने बाद 10,001 रुपए का निश्चित एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
  • गौरतलब है कि Lenovo ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के मौके पर बार्सिलोना में अपने Moto G5 और Moto G5 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था।

यह भी पढ़ें :Xiaomi का रेडमी नोट-4 है भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन, हर 4 सेकंड में बिका 1 मोबाइल

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Moto G5 प्लस और Moto G5, Moto G सीरीज के पहले स्मार्टफोन हैं जो फुल मेटल यूनीबॉडी के साथ आ रहे हैं।
  • यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
  • जिससे यूजर एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। Moto G5 प्लस में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा।
  • इस स्मार्टफोन की एक अहम खासियत है वन बटन नैव।
  • इन नेविगेशन तरीके को कैपेसिटिव होम बटन द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यूज़र फोन के इंटरफेस पर स्वाइप कर ब्राउज कर सकते हैं।
  • इस फीचर को Moto G5 प्लस का वन-हैंडेड मोड बताया जा रहा है।

कैमरा और बैटरी

  • Moto G5 प्लस में 12MP का ‘द मोस्ट एडवांस्ड’ रियर कैमरा है जो डुअल ऑटोफोकस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-LED फ्लैश के साथ आता है।
  • Moto G5 प्लस में 3000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है।
  • बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement