Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. स्‍नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ लॉन्‍च हुआ Red Magic 3S स्‍मार्टफोन, 5000mAh बैटरी से है लैस

स्‍नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ लॉन्‍च हुआ Red Magic 3S स्‍मार्टफोन, 5000mAh बैटरी से है लैस

इस गेमिंग फोन में नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है, जो गेम खेलने वालों को स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट की तुलना में 15 प्रतिशत तेज ग्राफिक्स प्रदान करता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 17, 2019 17:43 IST
Nubia unveils Red Magic 3S with Snapdragon 855+ chip in India- India TV Paisa
Photo:NUBIA UNVEILS RED MAGIC 3

Nubia unveils Red Magic 3S with Snapdragon 855+ chip in India

नई दिल्‍ली। चीन की हैंडसेट निर्माता नूबिया ने गुरुवार को अपना रेड मैजिक 3एस स्‍मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। इसका 8जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट सिल्‍वर कलर में आएगा और इसकी कीमत 35,999 रुपए है। वहीं इसका 12जीबी रैम व 256जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट साइबर शेड कलर में आएगा और इसकी कीमत 47,999 रुपए है।

इस गेमिंग फोन में नवीनतम क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है, जो गेम खेलने वालों को स्‍नैपड्रैगन 855 चिपसेट की तुलना में 15 प्रतिशत तेज ग्राफ‍िक्‍स प्रदान करता है।

नूबिया इंडिया के डायरेक्‍टर धीरज कुकरेजा ने एक बयान में कहा कि हमारा उद्देश्य एक सहज उपभोक्ता अनुभव प्रदान करने के लिए सही पारिस्थितिकी तंत्र में, सही समय पर उपयुक्त और उपयोगी तकनीक लाना है। हमारा उद्देश्य गंभीर गेमर्स को एक ऐसे उपकरण के साथ सशक्त बनाना है, जो गेमिंग के लिए उतना ही शक्तिशाली है जितना कि यह नियमित उपयोग के लिए सक्षम है।

कंपनी के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे पतला गेमिंग फोन है, जो लिक्विड कूलिंग टेक्‍नोलॉजी के साथ इन-बिल्‍ट कूलिंग फैन के साथ आता है। रेड मैजिक 3एस में 5000एमएएच की बैटरी है जो 27वॉट क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसमें 6.65 इंच का अल्‍ट्रा-वाइडस्‍क्रीन फुल एचडी+ एचडीआर एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जो 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल फ्रंट-फेसिंग स्‍टीरियो स्‍पीकर्स, डीटीएस/एक्‍स और 3डी साउंड टेक्‍नोलॉजी है, जो हेडफोन के साथ या बगैर इसके सिनेमाई आवाज पैदा करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement