Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्च हुआ Oppo F7, 25MP सेल्फी कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत है 21990 रुपए

भारत में लॉन्च हुआ Oppo F7, 25MP सेल्फी कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत है 21990 रुपए

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्‍मार्टफोन Oppo F7 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। iPhone X जैसी डिजाइन वाले Oppo F7 में 6.2 इंच का फुल स्‍क्रीन डिसप्‍ले, 25MP का सेल्‍फी कैमरा, 4GB/6GB रैम और 64GB इनबिल्‍ट स्‍टोरेज से लैस है।

Written by: Manish Mishra
Published : March 27, 2018 12:58 IST
Oppo F7- India TV Paisa

Oppo F7

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्‍मार्टफोन Oppo F7 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। iPhone X जैसी डिजाइन वाले Oppo F7 में 6.2 इंच का फुल स्‍क्रीन डिसप्‍ले, 25MP का सेल्‍फी कैमरा, 4GB/6GB रैम और 64GB इनबिल्‍ट स्‍टोरेज से लैस है। इसके डिसप्‍ले का आसपेक्‍ट रेशियो 19:9 है। साथ ही इस स्‍मार्टफोन में ऐप इन ऐप मल्‍टी टास्किंग फीचर भी दिया गया है। 21990 रुपए की कीमत वाला Oppo F7 एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है।

Oppo F7 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

डुअल सिम सपोर्ट से लैस Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। रैम में यूज़र के लिए पास दो विकल्प हैं- 4GB या 6GB। इनबिल्ट स्टोरेज के लिहाज से भी इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट हैं- 64GB और 128GB। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Oppo F7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं। Oppo F7 की बैटरी 3400 mAh की है।

Oppo F7 का कैमरा

Oppo F7 में f/1.8 अपर्चर वाला 16MP का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर से लैस है। कंपनी ने एआई ब्यूटी 2.0 ऐप के बारे बताया है कि यह 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है। कंपनी के अनुसार, यह ऐप किसी भी शख्स की उम्र, लिंग और त्वचा के रंग की पहचान कर सकता है।

Oppo F7 पर मिलेंगे ये ऑफर्स

Oppo 2 अप्रैल को 24 घंटे की स्पेशल फ्लैश सेल आयोजित करने वाली है। इस दौरान Oppo F7 के 10,000 यूनिट देश के 777 ओप्पो स्टोर में उपलब्ध होंगे। पहली फ्लैश सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5% कैशबैक मिलेगा। ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 120GB 4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के अधिकृत स्टोर से वन-टाइम मुफ्त स्क्रीन बदलने की गारंटी भी मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement