Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme ने बजट सेगमेंट में मचाई खलबली, बड्स एयर के साथ लॉन्‍च किया नया बजट स्‍मार्टफोन X2

Realme ने बजट सेगमेंट में मचाई खलबली, बड्स एयर के साथ लॉन्‍च किया नया बजट स्‍मार्टफोन X2

रियलमी एक्स2 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और यह 30वॉट वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0 को सपोर्ट करता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 17, 2019 16:51 IST
Realme launches X2 smartphone, Buds Air wireless in India- India TV Paisa
Photo:REALME LAUNCHES X2 SMARTP

Realme launches X2 smartphone, Buds Air wireless in India

नई दिल्‍ली। चीन की हैंडसेट निर्माता रियलमी ने मंगलवार को अपना नया बजट फ्लैगशिप रियलमी एक्‍स2 स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 16,999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी एक्‍सेसरीज पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए अपना पहला वास्‍तविक वायरलेस ईयरफोन रियलमी बड्स एयर को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 3,999 रुपए है।

रियलमी एक्‍स2 में 8एनएम क्रेयो ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 730जी चिप दी गई है। यह चौथी पीढ़ी का आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस (एआई) इंजन और मशीन विजन फंक्‍शन है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा‍ कि रियलमी ने प्रत्‍येक प्राइस सेगमेंट में बेहतर पावर पैक्‍ड डिवाइस पेश किए हैं और अब रियलमी बड्स एयर के साथ वास्‍तविक वायरलेस में प्रवेश कर रहा है।

Realme launches X2 smartphone, Buds Air wireless in India

Realme launches X2 smartphone, Buds Air wireless in India

रियलमी एक्‍स2 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और यह 30वॉट वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0 को सपोर्ट करता है। मिड-रेंज स्‍मार्टफोन में यह सबसे तेज चार्ज होने वाला डिवाइस है। यह डिवाइस तीन वेरिएंट्स 4जीबी+64जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आएगा, जिसकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपए, 18,999 रुपए और 19,999 रुपए होगी। इसमें तीन कलर ऑप्‍शन पर्ल ग्रीन, पर्ल व्‍हाइट और पर्ल ब्‍लू होगा।   

Realme launches X2 smartphone, Buds Air wireless in India

Realme launches X2 smartphone, Buds Air wireless in India

नया डिवाइस 20 दिसंबर से रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और अन्‍य स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। कंपनी के मुताबिक रियलमी एक्‍स2 में गोरिल्‍ला ग्‍लास 5, 6.4 इंच सुपर एमोलेड ड्यू ड्रॉप स्‍क्रीन दी गई है। स्‍मार्टफोन में 64 मेगापिक्‍सल, 48 मेगापिक्‍सल और 6पी लेंस का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्‍सल एआई ब्‍यूटीफ‍िकेशन फ्रंट कैमरा है, जो क्‍वाड बेयर टेक्‍नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement