Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने शुरू की अनोखी सर्विस, अब किराये पर मिलेंगे महंगे मोबाइल फोन

Samsung ने शुरू की अनोखी सर्विस, अब किराये पर मिलेंगे महंगे मोबाइल फोन

किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क उसी हिसाब से कुछ कम होता चला जाएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Dec 14, 2020 12:26 pm IST, Updated : Dec 14, 2020 12:26 pm IST
Samsung Start smartphone rental service in germany- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Samsung Start smartphone rental service in germany

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने जर्मनी में स्‍मार्टफोन किराये पर देने की एक नई सर्विस की शुरुआत की है। कंपनी ने ग्रोवर के साथ मिलकर स्‍मार्टफोन रेंटल प्रोग्राम नाम दिया है। इस योजना के तहत लोग गैलेक्सी डिवाइस को एक/तीन/छह/12 महीने के लिए किराये पर ले सकते हैं। सैममोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ग्राहक, जो नई किराया सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक सैमसंग स्टोर से गैलेक्सी एस-20 मॉडल चुन सकते हैं और किराये का विकल्प चुन सकते हैं।

फिर ग्राहकों को ग्रोवर पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा, जहां वे एक/तीन/छह/12 महीने में से किसी भी अवधि के लिए फोन किराये पर लेने का निर्णय ले सकते हैं। ग्रोवर लोगों को खरीदने के बजाये मासिक रूप से तकनीकी उत्पादों की सदस्यता लेने में सक्षम बनाएगा।

128 जीबी स्टोरेज के साथ गैलेक्सी एस20 एफई को 59.90/49.90/39.90 या 29.90 यूरो प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया जा सकता है। किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क उसी हिसाब से कुछ कम होता चला जाएगा। वहीं स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस20 को 99.90/69.90/59.90/49.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है, जबकि गैलेक्सी एस20 प्लस को 109.90/74.90/64.90/54.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है।

शीर्ष स्तरीय गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा मॉडल को एक महीने के लिए किराये पर लेने के लिए ग्राहकों को 119.90 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं तीन/छह/12 महीने के लिए इसका किराया क्रमश: 99.90/79.90/69.90 यूरो निर्धारित किया गया है। किराये की सेवा फिलहाल जर्मनी तक ही सीमित है और अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि इसे अन्य बाजारों में कब लॉन्च किया जाएगा।

गैलेक्सी एस21 प्लस में फ्लैट डिस्प्ले के साथ हो सकते हैं पतले बेजेल्स

सैमसंग कथित तौर पर गैलेक्सी एस21 सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसके एक नए वीडियो में गैलेक्सी एस21 प्लस मॉडल की झलक मिलती है, जिसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा है और फ्लैट डिस्प्ले के पास पतले बेजल्स नजर आ रह हैं। वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो फोन के पीछे के बारे में बहुत जानकारी नहीं देता है।

गैलेक्सी एस21 के 3 मॉडल्स के जनवरी में आने की उम्मीद है, ये स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा मॉडल हैं। एस21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच का होगा और अल्ट्रा में 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा। कहा जा रहा है कि गैलेक्सी एस21 सीरीज में अमेरिका और दक्षिण कोरिया में स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट की सुविधा होगी। वहीं भारत जैसे अन्य बाजारों में एक्सीनोस 2100 प्रोसेसर होगा।

फोन के 5जी होने की उम्मीद है। साथ ही एस21 और प्लस दोनों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 है, वहीं अल्ट्रा में वाई-फाई 6 ई के साथ है। गैलेक्सी एस21 प्लस मॉडल फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलेट में उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा केवल फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में आएगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement