Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में 18,990 रुपए में लॉन्‍च हुआ Vivo V5s, 20MP फ्रंट कैमरे से है लैस

भारत में 18,990 रुपए में लॉन्‍च हुआ Vivo V5s, 20MP फ्रंट कैमरे से है लैस

Vivo ने अपना नया डुअल सिम स्‍मार्टफोन Vivo V5s भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 18,990 रुपए है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: April 27, 2017 15:41 IST
#SelfieExpert : भारत में 18,990 रुपए में लॉन्‍च हुआ Vivo V5s, 20MP फ्रंट कैमरे से है लैस- India TV Paisa
#SelfieExpert : भारत में 18,990 रुपए में लॉन्‍च हुआ Vivo V5s, 20MP फ्रंट कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया डुअल सिम स्‍मार्टफोन Vivo V5s भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 18,990 रुपए है। Vivo V5s की प्री-बुकिंग आज से Flipkart पर शुरू हो गई है। इसकी पहली सेल 6 मई को की जाएगी। 6 मई से ही यह स्‍मार्टफोन ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्‍ध होगा। Vivo V5s स्मार्टफोन एक सेल्फी स्‍पेशल स्मार्टफोन है जिसे 20MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें : एप्पल लवर्स को iPhone 8 के लिए करना होगा और इंतजार, अब नवंबर में लॉन्च होगा स्मार्टफोन

Vivo V5s के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में पिछले साल के Vivo V5 वैरिएंट की तरह ही मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर दिया गया है। इस में 5.5 इंच FHD डिसप्ले के साथ 2.5D ग्लास डिजाइन दिया गया है। Vivo V5s स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कंपनी Vivo V5s मैट ब्लैक कलर में भी लॉन्च कर रही है।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुआ दमदार बैटरी वाला फोन मेजू E2 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 32 जीबी और 64 जीबी स्‍टोरेज विकल्‍प

कैमरा और बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20MP कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश, सोनी IMX76 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा के साथ PDAF और एफ/2.2 अपर्चर जैसे फीचर है। Vivo V5s के फ्रंट कैमरा में मूनलाइट कैमरा के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में यूनीबॉडी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। Vivo V5s एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित फनटच ओएस 3.0 पर आधारित है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement