Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Rakhi Gifing Idea: रक्षा बंधन पर अपनी बहन के लिए तलाश रहे हैं कोई स्मार्ट गिफ्ट, एक नजर इन 5 कूल गैजेट्स पर

Rakhi Gifing Idea: रक्षा बंधन पर अपनी बहन के लिए तलाश रहे हैं कोई स्मार्ट गिफ्ट, एक नजर इन 5 कूल गैजेट्स पर भी डालिए

इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए ऑनलाइन बाजार में मौजूद कुछ खास गैजेट लेकर आए हैं जिन्हें पाकर आपके भाई या बहन बहुत ही खुश होंगे ।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Aug 09, 2022 21:04 IST, Updated : Aug 09, 2022 21:06 IST
Gadget- India TV Paisa
Photo:FILE Gadget

Rakhi Gifing Idea: भाई-बहनों के प्यार भरे रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन आ ही गया है। हर साल की तरह क्या आप भी अपनी बहन के लिए कोई खास स्मार्ट सा तोहफा तलाश रहे हैं तो हम आपकी इस खोज को कुछ आसान बना देते हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्ट गैजेट लेकर आए हैं जिन्हें पाकर आपकी बहन बहुत खुश होंगी। वहीं यदि बहनें अपने भाई को तोहफे के रूप में कोई खास गैजेट तलाश रही हैं तो उनकी खोज भी यहां खत्म हो सकती है। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए ऑनलाइन बाजार में मौजूद कुछ खास गैजेट लेकर आए हैं जिन्हें पाकर आपके भाई या बहन बहुत ही खुश होंगे । 

1. VingaJoy BT-215 Tennis Wireless Earbuds  (2,999 रुपये)

विंगाजॉय BT-215 वायरलेस ईयरबड्स बहुत खास है। वे टेनिस के आकार के केस में आते हैं। इन वायरलैस ईयरबड्स के साथ आप 20 घंटे तक लगातार म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। यह ईयरबड्स वास्तव में वायरलेस, हाई-फाई ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है, ऐसे में यह आपके भाई या बहन को बहुत पसंद आएगा। यह ईयरबड्स फिटनेस के शौकीन और टेनिस प्रेमियों के लिए बहुत खास है। ये आरामदायक, पहनने में आसान ईयरबड्स निश्चित रूप से आपके भाई बहन के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान लाएंगे और आपके दिन को खूबसूरत बनाएंगे।

 

2. UBON BT-210 Cricket ball Earbuds  (3,299 रुपये)

अगर आपका भाई क्रिकेट का दीवाना है तो यह तोहफा उसे जरूर पसंद आएगा। क्रिकेट बॉल का खास आकार लिए ये ईयरबड्स आपके प्रियजनों को जरूर पसंद आएंगे। बाजार में मिल रहे दूसरे उबाउ ईयरबड्स को भूल जाइए और अपने भाई को क्रिकेट बॉल के आकार का ईयरबड उपहार में दें। यूबॉन-210 क्रिकेट बॉल टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स 10मिमी इलेक्ट्रो डायनामिक ड्राइवर से लैस है जो सुनने का एक अद्भुत अनुभव देता है। ये ईयरबड्स इस प्राइस रेंज में 200 एमएएच की बैटरी के साथ 20 घंटे के प्लेटाइम के साथ वजन में काफी हल्के हैं।

 

3. Boat Rockerz 330ANC Bluetooth Neckband (1599 रुपये)

बोट रॉकर्ज 330 एएनसी ब्लूटूथ नेकबैंड पिछले महीने 19 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इसे अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान उपलब्ध कराया गया था। नेकबैंड 1,599 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। ब्लूटूथ वी5.2 नेकबैंड एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन और क्रिस्टल बायोनिक मोड के साथ आता है जो डायरेक ऑप्टियो द्वारा संचालित है। यह फास्ट चार्ज तकनीक प्रदान करता है जो केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक का प्लेटाइम देने का दावा करता है। यह आईपीएक्स4 वाटर रेजिस्टेंस टेक्नोलॉजी और एक बिल्ट-इन माइक के साथ आता है।

 

4. Oppo enco M32 bluetooth wireless in-ear earbuds (2,999 रुपये)

इन-ईयर वायरलेस नेकबैंड ईयरबड्स के साथ सुपर क्विक चार्ज फीचर शामिल है। यह केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 20 घंटे का प्लेटाइम देता है। यह पोर्टेबल और पहनने में आसान है, और यह केवल 35 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। इसके अतिरिक्त, इसका 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर इमर्सिव लिसनिंग को सक्षम बनाता है। इसके पास आईपी55 रेटिंग भी है, जो यह बताती है कि इस पर धूल और पानी बेअसर है।

 

5. OnePlus Bullets Wireless Z2  (1,799 रुपये)

आप अपनी बहन को नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस मामले में आपके पास  वनप्लस बुलेट वायरलेस जेड2 ईयरफोन का शानदार विकल्प मौजूद है।  इसकी कीमत 1,799 रुपये है। इयरफ़ोन काफी आरामदायक हैं और पूरे दिन पहने जा सकते हैं। आप जिस कीमत पर इस खरीद रहे हैं, उसे देखते हुए यह एक अच्छा विकल्प है। ऑडियो उत्पाद में स्पलैश और स्वेट-रेसिस्टेंट डिज़ाइन शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement