Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi 13 Pro और One Plus 11 5G में कौन है बेहतर

Xiaomi 13 Pro Vs One Plus 11 5G: कौन-सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है दमदार, जानिए यहां

वनप्लस और शाओमी दोनों ही स्मार्टफोन कंपनियां लोगों के बीच खासी लोकप्रिय हैं, जहां इनके स्मार्टफोन धमाल मचाये रहते हैं। दूसरी ओर अगर आप Xiaomi 13 Pro और One Plus 11 5G में किसी एक स्मार्टफोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां इन दोनों स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारियों को शेयर की जा रही है।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 16, 2023 20:55 IST, Updated : Mar 16, 2023 20:55 IST
 Feature on Xiaomi 13 Pro And One Plus 11 5G- India TV Paisa
Photo:AMAZON Xiaomi 13 Pro और One Plus 11 5G: जानिए दोनों स्मार्टफोन में कौन है बेहतर

Xiaomi 13 Pro Vs Oneplus 11 5G: वनप्लस और शाओमी अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय हैं, दोनों कंपनियां समय-समय पर धांसू फीचर्स से भरे स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारती रहती हैं। दूसरी ओर अगर आप इन दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन इनमें से कौनसी कंपनी का स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको Xiaomi 13 Pro And Oneplus 11 5G के शानदार फीचर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Xiaomi 13 Pro और Oneplus 11 5G के फीचर्स

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की 2K OLED डिस्प्ले दी गयी है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश के साथ है। इसके साथ ही इसकी डिस्प्ले में डॉल्बी विजन HDR 10 प्लस का सपोर्ट भी मौजूद है। बात करें Xiaomi 13 Pro के प्रोसेसर की तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। दूसरी ओर अब हम बात करें अगर One Plus 11 5G की डिस्प्ले की तो इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ दी गयी है। इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट भी दिया गया है। One Plus 11 5G में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का प्रोसेसर इनबिल्ट है, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। 

Xiaomi 13 Pro और One Plus 11 5G की कीमतें

Xiaomi 13 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये रखी गयी है, साथ ही इस स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन सेरेमिक व्हाइट और सेरेमिक ब्लैक में उपलब्ध है। इसके साथ भी बात करें One Plus 11 5G की कीमत की तो इसके 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 61,999 रुपये रखी गयी है, इसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदा जा सकता है। 

Xiaomi 13 Pro और One Plus 11 5G में कैमरा और बैटरी

Xiaomi 13 Pro और One Plus 11 5G के अन्य फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी लेंस 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दूसरी ओर बात करें अगर One Plus 11 5G के कैमरे की तो इसमें ही तीन रियर कैमरे दिए गये हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी लेंस 32 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल मौजूद है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात करें अगर Xiaomi 13 Pro में बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में 4820 mAh की बैटरी 120 W की वायर चार्जिंग और 50 W तक की वायरलेस चार्जिंग के साथ दी गयी है। इसके साथ ही One Plus 11 5G में 5000 mAh की बैटरी 100 W के Super Vooc फास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है, जहां कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 25 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement