Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. IPO आने से पहले Ajax Engineering ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹379 करोड़, जानें कब लगा सकेंगे बोली

IPO आने से पहले Ajax Engineering ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹379 करोड़, जानें कब लगा सकेंगे बोली

सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए अजाक्स इंजीनियरिंग को आईपीओ से कोई आय हासिल नहीं होगी। कंपनी का बाजार पूंजीकरण मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 7,200 करोड़ रुपये आंका गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 07, 2025 23:03 IST, Updated : Feb 07, 2025 23:03 IST
अजाक्स इंजीनियरिंग ने 23 फंडों को 60. 3 लाख शेयर 629 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए हैं।
Photo:FILE अजाक्स इंजीनियरिंग ने 23 फंडों को 60. 3 लाख शेयर 629 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए हैं।

केदारा कैपिटल सपोर्टेड कंक्रीट उपकरण निर्माता अजाक्स इंजीनियरिंग ने शुक्रवार को कहा कि उसने सार्वजनिक सदस्यता के लिए अपनी आरंभिक शेयर-बिक्री खुलने से कुछ दिन पहले एंकर निवेशकों से 379 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा लिए हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ), एक्सिस एमएफ, एचएसबीसी एमएफ, एडलवाइस एमएफ, आईटीआई एमएफ, अमुंडी फंड्स न्यू सिल्क रोड और फ्रैंकलिन टेम्पलटन इन्वेस्टमेंट फंड उन एंकर निवेशकों में शामिल हैं जिन्हें शेयर अलॉट किए गए हैं।

जान लें अहम तारीख और प्राइस बैंड

सर्कुलर के मुताबिक, कंपनी ने 23 फंडों को 60. 3 लाख शेयर 629 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए हैं, जो आईपीओ मूल्य बैंड का ऊपरी छोर भी है। लेनदेन का आकार 379. 3 करोड़ रुपये हो गया है। बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी की 1,269 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर-बिक्री 10 से 12 फरवरी के दौरान सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी। कंपनी ने 599 रुपये से 629 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 2.01 करोड़ शेयरों का पूर्ण बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) है, जिसका मूल्य सीमा के शीर्ष पर 1,269 करोड़ रुपये है, जो इसके प्रमोटरों और एक निवेशक शेयरधारक द्वारा किया गया है।

कंपनी को आईपीओ से कोई आय हासिल नहीं होगी

ओएफएस के हिस्से के रूप में, केदारा कैपिटल 74.37 लाख शेयर बेचेगी। सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए अजाक्स इंजीनियरिंग को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। कंपनी का बाजार पूंजीकरण मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 7,200 करोड़ रुपये आंका गया है। अजाक्स इंजीनियरिंग एक अग्रणी कंक्रीट उपकरण निर्माता है। कंपनी कर्नाटक में चार असेंबलिंग और विनिर्माण सुविधाओं का संचालन करती है, जिनमें से प्रत्येक अलग-अलग उत्पाद लाइनों में विशेषज्ञता रखती है।

वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से राजस्व

साथ ही कर्नाटक के आदिनारायणहोसाहल्ली में एक असेंबलिंग और विनिर्माण सुविधा निर्माणाधीन है और अगस्त 2025 में चालू होने की उम्मीद है। अजाक्स इंजीनियरिंग ने वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से 1,741 करोड़ रुपये का राजस्व और 225 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement