
इंटीरियर फिट-आउट सॉल्यूशन देने वाली कंपनी एलिगेंज इंटीरियर्स ने मंगलवार को अपने आने वाले आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। 78 करोड़ रुपये के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के लिए 123-130 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी का यह आईपीओ बोली लगाने के लिए 7 फरवरी 2025 को ओपन होने जा रहा है। आरंभिक शेयर बिक्री 11 फरवरी को खत्म होगी और फर्म के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्टेड होंगे। विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, और बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है।
1,000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकेंगे
खबर के मुताबिक, निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 1,000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पूरी तरह से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 60.05 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसे बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिये पेश किया जाता है। ऊपरी मूल्य बैंड के आखिर में, कंपनी सार्वजनिक निर्गम से लगभग 78.07 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इस जुटाई राशि का इस्तेमाल लोन चुकाने, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए करेगी।
कितना चल रहा है GMP
एलिगेंज इंटीरियर्स आईपीओ का जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम 4 फरवरी को ₹40 का हाई लेवल बनाया है। 3 फरवरी को यह ₹0 पर था। यानी इस कंपनी का शेयर आईपीओ की प्राइस मूल्य से 40 रुपये ज्यादा पर अपनी मौजूदगी स्थापित कर चुका है।
कंपनी को भी जान लीजिए
एलिगेंज इंटीरियर्स कॉर्पोरेट और वाणिज्यिक स्थानों को तैयार करने में माहिर है, जिसमें ऑफिस, आरएंडडी सुविधाएं, प्रयोगशालाएं, हवाई अड्डे के लाउंज, लचीले कार्यस्थल और खुदरा स्थान शामिल हैं। 31 दिसंबर, 2024 तक, कंपनी की ऑर्डर बुक में 47 चालू प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनका कुल अनुबंध मूल्य 434.86 करोड़ रुपये है, जिसमें लगभग 40 लाख वर्ग फुट का विकास शामिल है। चालू वित्त वर्ष (सितंबर 2024 को खत्म) की पहली छमाही में, एलिगेंज़ इंटीरियर्स ने 192.09 करोड़ रुपये के परिचालन से राजस्व और 9.53 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया। वित्त वर्ष 24 में, कंपनी का परिचालन से राजस्व 221.29 करोड़ रुपये और 12.2 करोड़ रुपये का पीएटी रहा।