Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. ₹330 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ ये IPO, जानें अभी कैसा चल रहा है शेयरों का हाल

₹330 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ ये IPO, जानें अभी कैसा चल रहा है शेयरों का हाल

मंगलवार को सुबह 11.30 बजे तक डेंटा वॉटर के शेयर बीएसई पर 52.45 रुपये (17.84%) की बढ़त के साथ 346.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 346.45 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 325.05 रुपये के इंट्राडे लो तक का सफर तय कर चुके थे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 29, 2025 11:40 IST, Updated : Jan 29, 2025 11:43 IST
Denta Water, Denta Water IPO, Denta Water IPO listing price, Denta Water IPO listing share price, De
Photo:INDIA TV प्राइस बैंड से 17.84% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं कंपनी के शेयर

Denta Water and Infra Solutions IPO Listing Price: डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन्स का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर एनएसई पर 10.54 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 325 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि बीएसई पर डेंटा वॉटर के शेयर 12.24 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 330 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। हालांकि, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग प्राइस उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। बताते चलें कि डेंटा वॉटर के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस आईपीओ को कुल 221.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

प्राइस बैंड से 17.84% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं कंपनी के शेयर

मंगलवार को सुबह 11.30 बजे तक डेंटा वॉटर के शेयर बीएसई पर 52.45 रुपये (17.84%) की बढ़त के साथ 346.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 346.45 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 325.05 रुपये के इंट्राडे लो तक का सफर तय कर चुके थे। बताते चलें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 279 रुपये से 294 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। डेंटा वॉटर ने अपने इस आईपीओ से कुल 220.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके लिए, कंपनी ने कुल 75,00,000 नए शेयर जारी किए थे। इस आईपीओ में किसी तरह का कोई ओएफएस शामिल नहीं था।

22 जनवरी को खुला और 24 जनवरी को बंद हुआ था डेंटा वॉटर का आईपीओ

डेंटा वॉटर का आईपीओ बुधवार, 22 जनवरी को खुला था और शुक्रवार, 24 जनवरी को बंद हो गया था। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ था, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ है। कंपनी ने सोमवार, 27 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया था। जिसके बाद 28 जनवरी को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए गए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement