Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. विदेशों संकेतों से सोयाबीन और पामोलिन तेल में नरमी, सरसों में मांग से मजबूती

विदेशों संकेतों से सोयाबीन और पामोलिन तेल में नरमी, सरसों में मांग से मजबूती

घरेलू बाजार में मंगलवार को सोयाबीन, पामोलिन, मूंगफली और बिनौला तेलों में 50 से 120 रुपये क्विंटल तक गिरावट रही। लेकिन पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में मांग निकलने से सरसों तेल 50 रुपये ऊंचा रहा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 22, 2020 18:50 IST
सरसों के तेल में तेजी...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

सरसों के तेल में तेजी का रुख

नई दिल्ली। मलेशिया और अमेरिका के शिकागो बाजारों में खाद्य तेल के दाम लगातार तीसरे दिन एक से डेढ़ प्रतिशत तक नीचे बोले गये। इससे घरेलू बाजार में मंगलवार को सोयाबीन, पामोलिन, मूंगफली और बिनौला तेलों में 50 से 120 रुपये क्विंटल तक गिरावट रही। लेकिन पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में मांग निकलने से सरसों तेल 50 रुपये ऊंचा बोला गया। बाजार सूत्रों के अनुसार सरकारी एजेंसी नैफेड ने राजस्थान के लिये 5,113 रुपये और हरियाणा के रेवाड़ी में 5,042 रुपये क्विंटल के भाव सरसों के टेंडर छोड़े। अन्य को निरस्त कर दिया गया। एजेंसी फिलहाल स्टॉक बचाकर रखना चाहती है क्योंकि आने वाले समय में बाजार में संतुलन बनाये रखने की जरूरत है। कोरोना वायरस महामारी के बाद लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। सरसों तेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। इसलिये इसकी मांग धीरे धीरे बढ़ रही है। नवरात्री के लिये पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से भी सरसों की मांग है। यही वजह है कि तेल सरसों मिल डिलिवरी दादरी का भाव 50 रुपये बढकर 10,850 रुपये क्विंटल हो गया। दूसरी तरफ विदेशों में भाव गिरने से मूंगफली तेल 50 रुपये घटकर 12,650 रुपये, सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 80 रुपये गिरकर 10,000 रुपये, सोयाबीन तेल डीगम का भाव 120 रुपये घटकर 8,850 रुपये क्विंटल रह गया। वहीं, कच्चा पॉम तेल एक्स कांडला भाव 150 रुपये गिरकर 7,900 रुपये पर आ गया।

 

बाजार में आज के थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन - 5,450 - 5,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना - 4,890- 4,940 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,650 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,870 - 1,930 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,850 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,685 - 1,835 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,805 - 1,925 रुपये प्रति टिन। तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,820 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,850 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,900 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,400 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,450 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,650 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 3,770- 3,795 लूज में 3,620 -- 3,670 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement