नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून के पहले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों में 18,589 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। यानि बाजार से विदेशी निवेशकों के द्वारा निकाली गई रकम के मुकाबले निवेशको ने बाजार में 18589 करोड़ रुपये ज्यादा डाले हैं। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में ढील से बाजार में सुधार से विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों के प्रति भरोसा बढ़ा है। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इसके अलावा सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा राइट्स इश्यू बंद हुआ है। इसे अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। साथ ही उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है जिससे विदेशी निवेशकों का प्रवाह बढ़ा है।
जून के पहले पांच कारोबारी सत्रों यानी एक से पांच जून के दौरान एफपीआई ने शेयरों में 20,814 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 2,225 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 18,589 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले विदेशी निवेशक लगातार तीन महीने से भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाली कर रहे। उन्होंने मई में 7,366 करोड़ रुपये, अप्रैल में 15,403 करोड़ रुपये और मार्च में रिकॉर्ड 1.1 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी।