Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मांग में कमी की वजह से सोना 190 रुपए घटकर हुआ 29,860 रुपए/10 ग्राम, चांदी 200 रुपए घटी

मांग में कमी की वजह से सोना 190 रुपए घटकर हुआ 29,860 रुपए/10 ग्राम, चांदी 200 रुपए घटी

स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ओर से मांग कमजोर रहने की वजह से आज सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपए घटकर 29,860 रुपए प्रति‍ 10 ग्राम रह गया।

Abhishek Shrivastava
Published : Aug 18, 2017 04:31 pm IST, Updated : Aug 18, 2017 04:31 pm IST
मांग में कमी की वजह से सोना 190 रुपए घटकर हुआ 29,860 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 200 रुपए घटी- India TV Paisa
मांग में कमी की वजह से सोना 190 रुपए घटकर हुआ 29,860 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 200 रुपए घटी

नई दिल्‍ली। सोना आज 30,000 रुपए के स्‍तर से नीचे आ गया। विदेशों में मजबूत रुख के बावजूद स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ओर से मांग कमजोर रहने की वजह से आज सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपए घटकर 29,860 रुपए प्रति‍ 10 ग्राम रह गया। वहीं दूसरी ओर इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्‍का निर्माताओं की कमजोर लिवाली से चांदी भी 200 रुपए घटकर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

कारोबारियों का कहना है कि घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्‍तर पर ज्‍वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रुख ने इसकी गिरावट को सीमित कर दिया। वैश्विक स्‍तर पर सिंगापुर में सोना 0.44 प्रतिशत उछलकर 1,293.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी 0.56 प्रतिशत बढ़के 17.10 डॉलर प्रति औंस रही।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 190-190 रुपए घटकर क्रमश: 29,860 रुपए और 29,710 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमतों में 300 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्‍नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।

सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 240 रुपए घटकर 39,060 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। हालांकि चांदी सिक्‍कों का भाव 73,000 रुपए खरीद और 74,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement