Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: सोने में आई 116 रुपये की तेजी, चांदी की कीमत 117 रुपये घटी

Gold Rate Today: सोने में आई 116 रुपये की तेजी, चांदी की कीमत 117 रुपये घटी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों के ही भाव क्रमश: 1,738 डॉलर प्रति औंस और 25.53 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित बने रहे।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 23, 2021 16:41 IST
 Gold price today rise for 116 rupees silver fall 117 rupees check today per gram rate list- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

 Gold price today rise for 116 rupees silver fall 117 rupees check today per gram rate list

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कल रात आई तेजी की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 116 रुपये की तेजी के साथ 44,374 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने दी। पिछला बंद भाव 44,258 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 117 रुपये की गिरावट के साथ 65,299 रुपये प्रति किग्रा पर थमी। पिछले कारोबारी सत्र का बंद भाव 65,416 रुपये प्रति किलोग्राम था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये के मूल्य में सुधार के बावजूद कल रात वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 116 रुपये की तेजी रही। मंगलवार को सुबह के आरंभिक कारोबार में रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 72.34 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों के ही भाव क्रमश: 1,738 डॉलर प्रति औंस और 25.53 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित बने रहे। उन्होंने कहा कि किसी बाजार उत्प्रेरक ताजा खबर के बगैर सोने कारोबार की मात्रा कम रही। 

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,819 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 86 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,819 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 7,806 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.03 प्रतिशत की हानि के साथ 1,739.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 271 रुपये की गिरावट के साथ 66,060 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 271 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की हानि के साथ 66,060 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 11,735 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.44 प्रतिशत की हानि के साथ 25.66 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा वायदा भाव 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 673.20 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 4.45 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 673.20 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,041 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।

भारत में COVID-19 की दूसरी लहर पर जापान से आई इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें...

petrol, diesel पर एक्‍साइज ड्यूटी को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा बयान...

Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम

FASTag से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने...

प्राइवेट कर्मचारियों के लिए आई अच्‍छी खबर, नौकरी बदलने पर अब ग्रैच्‍युटी भी होगी ट्रांसफर!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement