Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अमेरिका में सत्‍ता परिवर्तन से झूमा भारतीय शेयर बाजार, Sensex ने किया पहली बार 50,000 का आंकड़ा पार

अमेरिका में सत्‍ता परिवर्तन से झूमा भारतीय शेयर बाजार, Sensex ने किया पहली बार 50,000 का आंकड़ा पार

जो बाइडेन (Joe Biden) के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने और ग्लोबल मार्केट से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 21, 2021 10:18 IST
Sensex jumps 230.69 pts to cross 50,000-mark for first time- India TV Paisa
Photo:INDIANTV

Sensex jumps 230.69 pts to cross 50,000-mark for first time

नई दिल्‍ली। अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप की विदाई और जो बाइडेन की ताजपोशी पर अमेरिकी शेयर बाजारों ने गर्मजोशी दिखाई है। बुधवार को डाउ जोंस और एसएंडपी नए शिखर पर बंद हुए। इसका असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया। बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार करते नजर आ रहे है। पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के पार पहुंचने में कामयाब रहा है। सेसेंक्स ने 6 साल 8 महीने 5 दिन में 25 हजार से 50 हजार तक के सफर को तय किया है। फिलहाल सेंसेक्स 275 अंकों की तेजी के साथ 50,065.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 78.50 अंक की तेजी के साथ 14720 के ऊपर नजर आ रहा है। बुधवार को सेंसेक्‍स 49792.12 अंक पर बंद हुआ था।

जो बाइडेन (Joe Biden) के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने और ग्लोबल मार्केट से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला। सुबह 9.03 मिनट पर सेंसेक्स 257 अंक ऊपर 50,049.95 पर खुला। आज बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे आएंगे।

ऑटो और टेलीकॉम सेक्‍टर में बड़ी खरीद देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजारों में सकारात्‍मक रुख से भी भारतीय बाजार को सहारा मिल रहा है। सेंसेक्‍स पर सबसे अच्‍छा प्रदर्शन इस समय बजाज फाइनेंस, बजाज फ‍िनसर्व और एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज कर रहे है। आरआईएल के शेयर में भी तेजी बनी हुई है। रिलायंस का शेयर 2100 के पार कारोबार कर रहा है।

Sensex jumps 230.69 pts to cross 50,000-mark for first time

Image Source : REDIFF
Sensex jumps 230.69 pts to cross 50,000-mark for first time

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,092.21 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी भी 14,738.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Reliance-Future deal को मिली मंजूरी, BSE ने भी दी हरी झंडी

यह भी पढ़ें: मुफ्त में LPG रसोई गैस सिलेंडर पाने का मौका, जल्‍दी करें 31 जनवरी तक ही है ये ऑफर

यह भी पढ़ें: महीनों से लापता Jack Ma पहली बार आए सबके सामने, वीडियो संदेश के जरिये तोड़ी अपनी चुप्‍पी

यह भी पढ़ें: अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति बनेंगे जो बाइडेन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और क्‍या-क्‍या सुविधाएं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement