Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Price Today : मांग कमजोर होने से सोने का भाव घटा, चांदी 39000 रुपए के नीचे आयी

Gold Price Today : मांग कमजोर होने से सोने का भाव घटा, चांदी 39000 रुपए के नीचे आयी

Gold Price Today : सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठाव से चांदी भी 85 रुपए की गिरावट के साथ 39,000 रुपए के स्तर से नीचे 38,915 रुपए प्रति किग्रा रह गयी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 08, 2018 18:05 IST
Silver price fall below Rs 39000 on weak demand on Wednesday- India TV Paisa

Silver price fall below Rs 39000 on weak demand on Wednesday

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 20 रुपए घटकर 30,565 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठाव से चांदी भी 85 रुपए की गिरावट के साथ 39,000 रुपए के स्तर से नीचे 38,915 रुपए प्रति किग्रा रह गयी। 

बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग को बताया लेकिन विदेशों में मजबूती के रुख के कारण गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,214.40 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 0.39 प्रतिशत चढ़कर 15.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

सूत्रों ने कहा कि मजबूत होते शेयर बाजार की ओर निवेशकों का आकर्षण बढ़ने से कारोबार का आकार कम रहा। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 20 - 20 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 30,565 रुपए और 30,415 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही। वहीं चांदी हाजिर 85 रुपए लुढ़क कर 38,915 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 65 रुपए टूटकर 37,965 रुपए प्रति किग्रा रह गयी। 

चांदी सिक्का 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement