Silver price fall by Rs 650 while gold down Rs 100 in Delhi Bullion Market on Monday
नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव 100 रुपये टूटकर 31,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसकी अहम वजह वैश्विक बाजारों का कमजोर रहना और हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग का घटना है। उपभोक्ता इकाइयों और सिक्का ढलावों के कम उठाव के चलते चांदी हाजिर भी 650 रुपये घटकर 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में सोना 1,200 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे चला गया। इसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला। सिंगापुर में सोना भाव 0.17% घटकर 1,198.80 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी प्रकार चांदी 0.52% टूटकर 14.43 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपये घटकर क्रमश: 31,250 रुपये और 31,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
पिछले तीन कारोबारी दिवसों में इसमें 270 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी। हालांकि आठ ग्राम की सोने की गिन्नी 24,500 रुपये प्रति इकाई के स्तर पर स्थिर रही। सोने की राह चलकर हाजिर चांदी भी 650 रुपये गिर गई और इसका भाव 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 420 रुपये टूटकर 36,695 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों के प्रति सैकड़ा भाव में 1,000 रुपये की गिरावट देखी गई। इनका लिवाली भाव 72,000 रुपये और बिकवाली भाव 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा



































