Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रेट कट के बावजूद लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सरकारी बैंकों के शेयरों में बड़ी गिरावट, यहां आई तेजी

रेट कट के बावजूद लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सरकारी बैंकों के शेयरों में बड़ी गिरावट, यहां आई तेजी

सबसे अधिक गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.55 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी आईटी में 2.30 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.95 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.41 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 2.01 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 09, 2025 03:51 pm IST, Updated : Apr 09, 2025 03:51 pm IST
शेयर मार्केट- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट

भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.51 फीसदी या 379 अंक की गिरावट के साथ 73,847 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.61 फीसदी या 136 अंक की गिरावट के साथ 22,399 पर बंद हुआ। एनएसई पर ट्रेडेड 2909 शेयरों में से 1083 शेयर हरे निशान पर और 1747 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, 79 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। आज 19 शेयर 52 वीक हाई पर बंद हुए। वहीं, 45 शेयर 52 वीक लो पर बंद हुए। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुआई वाली एमपीसी ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटाकर 6 फीसदी कर दिया है।

इन शेयरों में आई तेजी

एनएसई पर सबसे अधिक तेजी BINANI INDUSTRIES में 19.97 फीसदी, ONE POINT ONE SOLUTIONS  में 11.28 फीसदी, TECIL CHEMICALS में 10 फीसदी, KEYNOTE FINANCIAL में 10 फीसदी और CURA TECHNOLOGIES में 9.99 फीसदी दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो 3 को छोड़कर सभी सेक्टर्स में गिरावट दर्ज हुई है। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.55 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी आईटी में 2.30 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.95 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.41 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 2.01 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.26 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.97 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.09 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.25 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.82 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 0.99 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.71 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 1.88 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। इससे इतर, निफ्टी ऑटो में 0.10 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.70 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.20 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement