
दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। हीरो ने आज शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़कर 1169 करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प को 943 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय सालाना आधार पर 9794 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,244 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने इस दौरान कुल 13.81 लाख टू-व्हीलर्स बेचे, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में थोड़ा कम है।
भारी गिरावट के बावजूद शेयरों में जोरदार तेजी
हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 4376 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही, कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 41,967 करोड़ रुपये हो गई। हीरो मोटोकॉर्प के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और केयरटेकर सीईओ विक्रम एस. कस्बेकर ने कहा, ‘‘ हमने इस साल अभी तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू और प्रॉफिट हासिल किया है। इससे लगातार 24वें साल बाजार के लीडर के रूप में हमारी स्थिति मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 दोनों में हम टॉप पर रहे।’’बताते चलें कि आज बाजार में भारी गिरावट के बावजूद, हीरो के शेयर बीएसई पर 1.81 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 4062.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।
1 शेयर पर मिलेगा 65 रुपये का डिविडेंड
कंपनी के शानदार नतीजों को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 65 रुपये (3250 प्रतिशत) के डिविडेंड की सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिए जाने वाले इस फाइनल डिविडेंड के लिए कंपनी की एजीएम में आखिरी फैसला लिया जाएगा। एजीएम में अप्रूवल मिलने के 30 दिनों के भीतर शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि इस डिविडेंड के भुगतान के लिए 24 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है।