Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IPO Watch: गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री, यूनिपार्ट्स इंडिया को आईपीओ के लिए SEBI की मंजूरी मिली

IPO Watch: गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री, यूनिपार्ट्स इंडिया को आईपीओ के लिए SEBI की मंजूरी मिली

IPO Watch: यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में है।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Sep 26, 2022 20:52 IST, Updated : Sep 26, 2022 20:52 IST
IPO Watch - India TV Paisa
Photo:FILE IPO Watch

Highlights

  • 22-23 सितंबर के दौरान सेबी से मिली मंजूरी
  • यूनिपार्ट्स तीसरी बार सूचीबद्ध होने की कोशिश कर रही है
  • हर्ष इंजीनियर्स का शेयर पहले दिन 47 प्रतिशत चढ़ा

IPO Watch:  फ्लोट ग्लास विनिर्माता गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री और इंजीनियरिंग समाधान मुहैया कराने वाली यूनिपार्ट्स इंडिया को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। दोनों कंपनियों ने अप्रैल में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ लाने के लिए आवेदन किए थे। नियामक की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक उन्हें 22-23 सितंबर के दौरान अवलोकन पत्र मिले। सेबी की भाषा में अवलोकन पत्र का अर्थ आईपीओ के लिए हरी झंडी मिलना है।

गोल्ड प्लस 300 करोड़ जुटाएगी

आईपीओ के लिये किये गये आवेदन के अनुसार गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर का ताजा निर्गम और प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,28,26,224 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में है। इसके तहत प्रवर्तक समूह की संस्थाओं और मौजूदा निवेशक 1,57,31,942 इक्विटी शेयर बिक्री के लिये पेशकश करेंगे। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस होगा, इसलिए कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। यूनिपार्ट्स तीसरी बार सूचीबद्ध होने की कोशिश कर रही है। इससे पहले वह दो बार अपने कागज दाखिल करके वापस ले चुकी है।

हर्ष इंजीनियर्स का शेयर 47 प्रतिशत चढ़ा

हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर सोमवार को कारोबार के पहले दिन 330 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 47 प्रतिशत से अधिक चढ़कर बंद हुआ। कंपनी के शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 34.54 प्रतिशत उछलकर 444 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह एक समय 59.87 प्रतिशत चढ़कर 527.60 रुपये पर पहुंच गया था। अंत में 47.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 485.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई में कंपनी का शेयर 36.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 450 रुपये पर खुला और अंत में 46.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 482.70 रुपये पर बंद हुआ। हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इस महीने की शुरुआत में 74.70 गुना अभिदान मिला था। करीब 755 करोड़ रुपये की पेशकश के तहत शेयर के लिये कीमत दायरा 314-330 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस के साथ्स बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,423.83 करोड़ रुपये रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement