Highlights
- 56,816.65 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स
- 16,975.35 अंक पर बंद हुआ निफ्टी
- ब्रेंट क्रूड बढ़कर 102.84 डॉलर प्रति बैरल पर
नई दिल्ली। शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार तेजी आयी और बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक चढ़कर 56,000 के स्तर के फिर पार निकल गया। रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का सार्थक परिणाम आने की उम्मीद के बीच आईटी, बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार लाभ में रहा। कारोबारियों के अनुसार, मजबूत वैश्विक रुख से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,039.80 अंक यानी 1.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,816.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 312.35 अंक यानी 1.87 प्रतिशत मजबूत होकर 16,975.35 अंक पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर रहा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस भी में तेजी रही। दूसरी तरफ, सन फार्मा और पावर ग्रिड नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, यूक्रेन ने कहा है कि रूस के साथ बातचीत में समझौते को लेकर गुंजाइश है। हालांकि, रूसी सैनिकों ने कीव शहर पर हमले तेज कर दिये हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस की मांगें ‘अपेक्षाकृत अधिक वास्तविक’ हो रही हैं। बुधवार को दोनों देशों के बीच फिर बातचीत होने की संभावना है।
क्रूड में हल्की तेजी
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मानक कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 2.94 प्रतिशत बढ़कर 102.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को 1,249.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 35 पैसे चढ़कर 76.27 (अस्थायी) पर बंद। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन संकट के कारण रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी।