Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. विदेशी निवेशकों के दम पर सेंसेक्स 651 अंक उछला, निफ्टी 18,000 के पार निकला

विदेशी निवेशकों के दम पर सेंसेक्स 651 अंक उछला, निफ्टी 18,000 के पार निकला

सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, मारुति सुजुकी, एसबीआई, एल एंड टी, एचडीएफसी और कोटक बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 10, 2022 17:45 IST
सेंसेक्स 651 अंक उछला- India TV Paisa
Photo:PTI

सेंसेक्स 651 अंक उछला

Highlights

  • 496.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को खरीदे
  • 190.60 अंक की तेजी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में दर्ज की गई
  • आईटी और वित्तीय शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली सोमवार को

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 650 अंक से अधिक चढ़कर 60,000 के स्तर को पार कर गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने से पहले आईटी और वित्तीय शेयरों में लिवाली होने से बाजार में तेजी आयी। शेयर बाजार में जोरदार तेजी लाने में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) का अहम रोल रहा। शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में एफपीआई ने भारतीय बाजार में 3,202 करोड़ रुपये की खरीदारी की। 

सेंसेक्स ने 60,427 के उच्चतर स्तर को छुआ

बाजार में शुरुआती कारोबार सकारात्मक स्तर पर शुरू हुआ और तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय दिन के उच्चतम स्तर 60,427.36 अंक तक चला गया। अंत में यह 650.98 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,395.63 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 190.60 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,003.30 अंक पर बंद हुआ। 

मारुति—एसबीआई में रही तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, मारुति सुजुकी, एसबीआई, एल एंड टी, एचडीएफसी और कोटक बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान उठाने वाले शेयरों में विप्रो, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड शामिल हैं। विश्लेषकों के अनुसार, इस सप्ताह से कंपनियों के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। आईटी कंपनियों और एचडीएफसी बैंक के परिणाम महत्वपूर्ण माने जाने वाले क्रमश: प्रौद्योगिकी और बैंक क्षेत्र की स्थिति को स्पष्ट करेंगे। एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट का रुख रहा। निवेशकों को अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े की प्रतीक्षा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 496.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

रुपया 31 पैसे की बढ़त के साथ बंद

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 31 पैसे की बढ़त के साथ 74.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.15 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 74.03 के उच्चस्तर और 74.21 के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में 31 पैसे की मजबूती के साथ 74.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement