
निवेशकों को शेयर बाजार लगातार झटके पर झटका दिए जा रहा है। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को भी यह और गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 12 फरवरी को 122.52 अंक लुढ़ककर 76,171.08 के लेवल पर कारोबार के आखिर में बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 26,55 अंक कमजोर होकर 23,045.25 के लेवल पर बंद हुआ।करीब 1255 शेयरों में तेजी, 2288 शेयरों में गिरावट और 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी पर एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आयशर मोटर्स, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प सबसे नुकसान में रहे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंज्यूमर सबसे फायदे में रहे। सत्र के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में आधा प्रतिशत की गिरावट आई। साथ ही बैंक और मेटल को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। भारतीय रुपया बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 86.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 86.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में रुझान आज
एशियाई शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली, क्योंकि क्षेत्रीय बाजार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ में लेटेस्ट बढ़ोतरी पर नजर रखे हुए थे। ट्रंप की ओर से नवीनतम घोषणा अमेरिका में आने वाले सभी विदेशी स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लगाने की है। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 दोपहर के कारोबार में 0.2% बढ़कर 38,864.96 पर पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.4% बढ़कर 8,519.40 पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3% बढ़कर 2,546.41 पर पहुंच गया। डीपसीक को लेकर उत्साह जारी रहने के कारण हांगकांग का हैंग सेंग 1.6% उछलकर 21,626.80 पर पहुंच गया, हालांकि बाजार पर नजर रखने वाले यह सोच रहे हैं कि रैली कब चरम पर होगी। शंघाई कम्पोजिट 0.1% से भी कम गिरकर 3,317.83 पर आ गया।