Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Anil Ambani की इन 2 कंपनियों के शेयर बने मल्टीबैगर, 3 महीनों में दिया बंपर रिटर्न

Anil Ambani की इन 2 कंपनियों के शेयर बने मल्टीबैगर, 3 महीनों में दिया बंपर रिटर्न

रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर तेज दौड़ लगा रहे हैं। रिलायंस पावर के शेयर की कीमत एक महीने में 70% बढ़ी है जबकि रिलायंस इंफ्रा के शेयर में 60% की उछाल आई है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 14, 2025 10:42 IST, Updated : Jun 14, 2025 10:42 IST
Anil Ambani
Photo:FILE अनिल अंबानी

Anil Ambani के अच्छे दिन आ गए हैं। ऐसा इसलिए कि लंबे समय के बाद अनिल अंबानी की कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन करना शुरू किया है, जिससे दम पर इन कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी है। पिछले 3 महीने में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) के 2 कंपनियों के शेयरों में एकतरफा रैली देखने को मिली है। इसके चलते मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले की श्रेणी में आ गए हैं। आपको बता दें कि अब तक, तीन शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब ट्रेड कर रहे हैं वे हैं- रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस होम फाइनेंस। आइए एक नजर डालते हैं कि इन कंपनियों के प्रदर्शन पर। 

रिलायंस पावर

पिछले तीन महीनों में शेयर में 107% की उछाल आई है। शेयर का भाव 34 रुपये से बढ़कर 67.25 रुपये हो गया है। हाल ही में इसने 52-सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर 76 रुपये को छुआ है। हालिया रिजल्ट के अनुसार, ऑपरेटिंग मार्जिन में वृद्धि के साथ ऑपरेटिंग लाभ में वृद्धि (YoY) हुई है। 

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर

पिछले तीन महीनों में, शेयर की कीमत 79% बढ़ी है, जो 221 रुपये से बढ़कर 396 रुपये हो गई है, जिसमें 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 421 रुपये रहा। कंपनी के पिछले 2 वर्षों से शुद्ध नकदी प्रवाह में सुधार हुआ है। साथ ही लाभ भी बढ़ा है। 

रिलायंस होम फाइनेंस

पिछले तीन महीनों में शेयर ने 143% की शानदार बढ़त दर्ज की है, जो 3 रुपये से बढ़कर 8 रुपये पर पहुंच गया है, जो इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर भी है। एक महीने में शेयर में 20% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। 

इस तेजी की वजह क्या है?

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस एडीएजी समूह के शेयरों में तेजी, रणनीतिक विकास, वित्तीय मजबूती और निवेशकों में नए सिरे से आशावाद के चलते आया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और जर्मनी की राइनमेटल के बीच रक्षा संयुक्त उद्यम ने भारत के बढ़ते रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रवेश किया है, जिससे समूह की दीर्घकालिक विकास संभावनाओं में विश्वास बढ़ा है। भूटान की ड्रुक ग्रीन पावर के साथ 25 साल का सोलर और बैटरी स्टोरेज PPA हासिल करने के बाद रिलायंस पावर की परिवर्तन कहानी ने गति पकड़ी है, जो एशिया की सबसे बड़ी ऐसी परियोजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement