
सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 396.61 अंक चढ़कर 77,583.35 अंक पर खुला है। वहीं निफ्टी में 139.95 अंकों की तेजी है। इसके साथ ही निफ्टी 23,501.00 अंक पर पहुंच गया है। बाजार में यह तेजी ट्रेड वॉर टलने के कारण आया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के बाद कनाडा को टैरिफ से एक महीने की राहत दी है। ट्रंप ने दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के अपने प्लान को 30 दिनों के लिए टाल दिया है। इसका असर दुनियाभर के बाजारों में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। इसका असर भी भारतीय बाजार में रिकवरी लौटी है। इसके साथ ही रुपया में भी सुधार लौटा है। तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, आईटीसी, इंडसइंड बैंक आदि में अच्छी तेजी है। वहीं, टूटने वाले शेयरों पर नजर डालें तो पावरग्रिड, आइटीसी होटल्स में गिरावट है।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में जापान के निक्की, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में भी तेजी रही। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
विदेशी निवेशक लगातार निकाल रहे पैसा
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने दावा किया था कि ये शुल्क ‘‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए’’ आवश्यक हैं। हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ अलग-अलग वार्ताओं में ट्रंप ने दोनों देशों पर शुल्क लगाए जाने के फैसले के क्रियान्वयन पर कम से कम एक महीने के लिए रोक लगाने पर सहमति जतायी है।