शेयर बाजार में आज दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 155.94 अंक टूटकर 81,395.69 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 25.50 अंकों की कमजोरी के साथ 24,800 अंक पर खुला है। बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। अगर तेजी और मंदी वाले शेयरों पर नजर डालें तो इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी में तेजी है। वहीं गिरने वाले शेयरों में आईटीसी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा, टाइटन आदि शामिल हैं।
मुनाफावसूली के चलते मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 624.82 अंक की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 174.95 अंक की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट के अनुसार, आज अप्रैल महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और शुक्रवार को मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ें जारी होंगे। इन महत्वपूर्ण आंकड़ों पर निवेशकों की नजर रहेगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा के अनुसार, हम इस समय मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच तेजड़ियों और मंदड़ियों में खींचतान देख रहे हैं। हालांकि, अच्छे मानसून और मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों जैसे अनुकूल घरेलू कारक सकारात्मक माहौल बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।
अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से आईटीसी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर नुकसान में रहे। आईटीसी के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इन्फोसिस, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजारों मंगलवार को भारी बढ़त दर्ज की गई। नैस्डैक कम्पोजिट में 2.47 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 2.05 प्रतिशत तथा डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.78 प्रतिशत की तेजी आई।
कच्चा तेल सस्ता हुआ
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 348.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।



































