Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ग्रेट इंडियन फेस्‍टिवल आज से, आईफोन 22000 रुपए सस्‍ता वनप्‍लस पर भारी छूट

अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ग्रेट इंडियन फेस्‍टिवल आज से, आईफोन 22000 रुपए सस्‍ता वनप्‍लस पर भारी छूट

अमेजन की बहुप्र‍तीक्षित ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 10 अक्‍टूबर से शुरू हो रही है। लेकिन अपने प्राइम मैंबर्स के लिए कंपनी ने एक दिन पहले ही यानि 9 अक्‍टूबर से ही सेल शुरू कर दी है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : October 09, 2018 15:38 IST
amazon- India TV Paisa

amazon

नई दिल्‍ली। अमेजन की बहुप्र‍तीक्षित ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 10 अक्‍टूबर से शुरू हो रही है। लेकिन अपने प्राइम मैंबर्स के लिए कंपनी ने एक दिन पहले ही यानि 9 अक्‍टूबर से ही सेल शुरू कर दी है। अमेजन सेल 15 अक्‍टूबर तक चलेगी। प्राइम मैंबर्स दोपहर 12 बजे से अमेजन के शानदार ऑफर्स का फायदा उठा पाएंगे। आपको बता दें कि अमेजन प्राइम एक खास तरह की मैंबर शिप है जिसके लिए यूजर्स को एक खास रकम अदा करनी पड़ती है। अमेजन प्राइम के साथ आप मूवी की लाइव स्‍ट्रीमिंग के साथ अमेजन प्रोडक्‍ट बिनी डिलिवरी चार्ज के प्राप्‍त कर सकते हैं।

जानिए क्‍या हैं बड़े ऑफर

अमेजन हर साल की तरह इस साल भी बड़े ऑफर्स लेकर आई है।ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 6000 रुपए के प्रोडक्‍ट की बिक्री पर 10 प्रतिशत एक्‍स्‍ट्रा कैशबैक मिल रहा है। यह ऑफर कैश ऑन डिलिवरी पर लागू नहीं है। इसके साथ ही एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट मिलेगा। यहां पर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्‍ट ईएमआई मिल रही है। साथ ही शानदार एक्‍सचेंज ऑफर भी हैं।

आईफोन पर 22000 की छूट

अमेजन सेल इस बार आपका आईफोन एक्‍स खरीदने का सपना पूरा कर सकती है। सेल में आईफोन एक्‍स 69999 रुपए में उपलब्‍ध है, जबकि इसकी कीमत 91900 है। वहीं 34999 रुपए का वनप्‍लस 6 29999 रुपए में उपलब्‍ध है। सैमसंग के गैलेक्‍सी एस 9 पर भी करीब 20000 हजार की छूट मिल रही है। यह फोन 62500 के बजाए 42990 में उपलब्‍ध है। वहीं रेडमी वाई 2 13499 की बजाए 10999 में मिलेगा।

अमेजन के प्रोडक्‍ट पर भी छूट

यहां पर अमेजन के खास प्रोडक्‍ट पर भी छूट हासिल कर सकते हैं। अमेजन के स्‍मार्ट स्‍पीकर ईको डॉट यहां 2999 रुपए में मिल रहा है। इसकी मूल कीमत 4499 है। वहीं अमेजन फायर टीवी स्टिक 3999 की बजाए 2799 में मिल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement