Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. क्या आपके Aadhaar Card का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें तुरंत पता

क्या आपके Aadhaar Card का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें तुरंत पता

आधार का गलत इस्तेमाल न हो इसको लेकर बीच-बीच में कई तरह के बदलाव भी होते रहे हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 21, 2020 11:43 IST
How to check aadhaar card misuse, aadhaar latest news - India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

How to check aadhaar card misuse, aadhaar latest news

नई दिल्‍ली। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12 अंकों का विशिष्‍ट नंबर वाला आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे लिए कितना जरूरी है, ये लगभग सभी लोग जानते हैं। बच्‍चे का स्‍कूल में एडमिशन कराने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने, पासपोर्ड बनवाने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार नंबर आवश्‍यक होता है। वित्‍तीय लेनदेन में भी अब आधार नंबर का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। यही वजह है कि आधार कार्ड बनवाने से लेकर इसको समय-समय पर अपडेट कराने को लेकर लोग हमेशा परेशान से रहते हैं। आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। आधार में एक यूजर की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होती हैं।

आधार का गलत इस्तेमाल न हो इसको लेकर बीच-बीच में कई तरह के बदलाव भी होते रहे हैं।  कई बार आधार के गलत इस्तेमाल (How To Check Aadhaar Card Misuse) को लेकर मीडिया में खबरें भी आती रही हैं। जिसके बाद लोगों के मन में हमेशा कई तरह की शंकाएं रहती हैं कि कहीं उनके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। यहां आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने आधार के इस्तेमाल की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  SBI में बच्चों के लिए घर बैठे खुलवाएं ऑनलाइन सेविंग एकाउंट, यहां जानिए पूरी डिटेल

दरअसल UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर aadhaar authentication history का एक विकल्प दिया गया है, जिसके जरिये आप 6 महीने तक का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले uidai के आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं
  • उसके बाद माइ आधार में जाएं
  • उसके बाद aadhaar authentication history पर जाएं
  • उसके बाद अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा भरें

यह भी पढ़ें: जानिए आपके EPF खाते में कबतक आएगा ब्‍याज का पैसा, इस नंबर पर मिस्‍डकॉल देकर पता करें बैलेंस

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे भरने के बाद आगे का ऑप्शन आएगा।
  • Data Range के ऑप्शन में जाने के बाद आप 6 महीने तक का डेटा देख सकते हैं।
  • इस डेटा की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कब और कहां इस्‍तेमाल किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement