Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Lost Aaadhaar: खो गया है आधार कार्ड तो चिंता नहीं, इन 3 इंस्टेंट तरीकों से बनवाएं दोबारा

Lost Aaadhaar: खो गया है आधार कार्ड तो चिंता नहीं, इन 3 इंस्टेंट तरीकों से बनवाएं दोबारा

आपका आधार कार्ड खो गया? क्या आपको अपना आधार नंबर भी याद नहीं है?

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 31, 2021 12:12 IST
आपका आधार कार्ड खो गया?...- India TV Paisa

आपका आधार कार्ड खो गया? क्या आपको अपना आधार नंबर भी याद नहीं है? 

आधार कार्ड आज के समय में आपकी पहचान से जुड़ा सबसे जरूरी दस्तावेज है। आपको हर जरूरी एक काम के लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। जरूरी दस्तावेज होने के कारण लोग इसे हमेशा अपने साथ रखते हैं। लेकिन इसी अनिवार्यता के चलते इसके खाने की संभावना भी सबसे अधिक होती है। यदि आपका आधार कार्ड भी खो गया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आधार जारी करने वाली एजेंसी यूआईडीएआई ने डुप्लीकेट आधार जारी करने की सुविधा भी प्रदान की है। जिसकी मदद से आप थोड़े से ही प्रयास में नया आधार प्राप्त कर सकते हैं।

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

आपके पास हैं तीन विकल्प 

आपका आधार यदि खो गया है। तो आपके पास डुप्लीकेट आधार बनवाने के दो तरीके हैं। आप चाहें तो नए डुप्लीकेट आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप एक खास नंबर पर कॉल करके भी डुप्लीकेट आधार प्राप्त कर सकते हैं। वहीं आप डुप्लीकेट ई आधार के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। यह ई आधार भी आपके सामान्य आधार कार्ड की तरह वैलिड होता है। वहीं आपको इसके लिए इंतजार भी नहीं करना पड़ता है। आप कुछ ही स्टेप्स के साथ डुप्लीकेट ई आधार प्राप्त कर सकते हैं। 

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

इस नंबर पर कॉल कर प्राप्त करें डुप्लीकेट ई-आधार कार्ड 

आप आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाकर या टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड की डुप्लिकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। उपयोगकर्ता यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं और डुप्लिकेट आधार के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसका ये तरीका हैः

  • स्टेप 1: यूआईडीएआई के टोल.फ्री नंबर 1800 180 1947 या 1947 पर कॉल करें
  • स्टेप 2: आईवीआर विकल्पों का पालन करें और आधार कार्यकारी से बात करने का विकल्प चुनें
  • स्टेप 3: अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के लिए कार्यकारी को करें
  • स्टेप 4: आपकी पहचान करने के लिए कार्यकारी आपसे कुछ प्रश्न पूछेंगे
  • स्टेप 5: एक बार पहचान होने के बाद, कार्यकारी आपका अनुरोध स्वीकार करेंगे और प्रक्रिया शुरू कर देंगे
  • स्टेप 6: डुप्लिकेट आधार कार्ड डाक द्वारा उल्लेखित आपके आवासीय पते पर भेजा जाएगा

कैसे प्राप्त करें डुप्लीकेट आधार कार्ड 

यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है तो आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप नज़दीकी आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जा सकते हैं और डुप्लिकेट आधार के लिए अनुरोध कर सकते हैं। डुप्लिकेट आधार पाने के लिए आपको इस तरीके का पालन करना होगा-

  • स्टेप 1: निकटतम आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाएं और आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरें
  • स्टेप 2: यदि आप अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर जानते हैं, तो आप रजिस्ट्रार से डुप्लिकेट आधार जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं
  • स्टेप 3: या फिर? कार्यकारी आपके बायोमेट्रिक्स को सत्यापित करेंगे और डुप्लिकेट आधार के लिए, अनुरोध करेंगे
  • स्टेप 4: आपके अनुरोध को सफलतापूर्वक स्वीकार करने के बाद, आपका आधार आपके आवासीय पते पर भेजा जाएगा।

डुप्लिकेट ई आधार कार्ड ऑनलांइन कैसे प्राप्त करें 

यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ एनरोल है तो आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं। 

  1. स्टेप 1: आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आई डी चुनने के लिए कहा जाएगा
  2. स्टेप 2: अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आई डी, पूरा नाम, पिन कोड डालें
  3. स्टेप 3: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी भेजा जाएगा
  4. स्टेप 4: मोबाइल पर प्राप्त ओटिपी को एंटर ओटीपी टैब में डालें और वैलिडेट एंड जेनेरेट पर क्लिक करें
  5. स्टेप 5: आपका आधार पीडीएफ फाइल के रूप में तैयार किया जाएगा

यदि आधार नंबर या एनरोलमेंट आई डी नहीं पता हो 

  • स्टेप 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • स्टेप 2: या तो आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर चुनें
  • स्टेप 3: यूआईडी के साथ रजिस्टर नाम ईमेल पता और मोबाइल नंबर जैसी बुनियादी जानकारी डालें
  • स्टेप 4: स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा कोड टाइप करें और गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: व्यक्ति के रजिस्टर मोबाइल नंबर या ई.मेल पते पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
  • स्टेप 6: मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें और वेरिफाई बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 7: आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें आपका आधार या एनरोलमेंट नंबर होगा
  • स्टेप 8: आधार नंबर या एनरोलमेंट आई डी प्राप्त करने के बाद, उपयोगकर्ता, वेबसाइट पर जा सकता है 

अपने खोए हुए आधार को पुनः प्राप्त करने का तरीका

  1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. रिट्रीव लॉस्ट यूआईडी / ईआईडी विकल्प पर क्लिक करें, जो आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
  3. इन दोनों विकल्पों में से किसी भी एक का चयन करें। आधार नंबर या फिर प्राप्त आधार नामांकन संख्या ;को पुनः प्राप्त करें।
  4. इस रिट्रीव लॉस्ट यूआईडी  ईआईडी  टूल का उपयोग आपके आधार नंबर यूआईडी  के साथ.साथ आधार नामांकन आईडी ईआईडी को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
  5. अगले पेज में, सुनिश्चित करें कि मोबाइल पर अपना आधार नंबर प्राप्त करने के लिए पेज के बाईं ओर आधार नंबर चुना गया है।
  6. सत्यापन के लिए कैप्चा को एंटर करें।
  7. ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें।
  8. ओटीपी प्राप्त करने के बाद, सत्यापन के लिए इसे दर्ज करें।
  9. वेरिफिकेशन के बाद, आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement