Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में किए कई बदलाव, प्रीमियम ट्रेनों की खाली सीटों पर मिलेगा 10 फीसदी डिस्काउंट

रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में किए कई बदलाव, प्रीमियम ट्रेनों की खाली सीटों पर मिलेगा 10 फीसदी डिस्काउंट

फ्लेक्सी फेयर के सिस्टम यह बदलाव अगले 6 महीने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि फ्लेक्सी फेयर के तहत रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: December 20, 2016 16:33 IST
रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में किए कई बदलाव, प्रीमियम ट्रेनों की खाली सीटों पर मिलेगा 10 फीसदी डिस्काउंट- India TV Paisa
रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में किए कई बदलाव, प्रीमियम ट्रेनों की खाली सीटों पर मिलेगा 10 फीसदी डिस्काउंट

नई दिल्ली। रेलवे नए साल पहले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों की खाली सीटों पर 10 फीसदी का डिस्काउंट देने का फैसला किया है। नए नियम आज (20 दिसंबर) से लागू होंगे। फ्लेक्सी फेयर सिस्टम यह बदलाव अगले 6 महीने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि फ्लेक्सी फेयर के तहत रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे हैं। इसलिए रेलवे ने यह बदलाव किया है।

तत्काल कोटा के लिए सीटें हुईं कम

  • एडवांस बुकिंग में सीटों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने इन्हीं ट्रेनों में इमरजेंसी तत्काल कोटा की सीटें 20 फीसदी घटा दी हैं।
  • पहले जहां इमरजेंसी तत्काल कोटा की सीटें कुल सीटों की 30 फीसदी होती थी, वहीं अब से 10 फीसदी कर दिया गया।
  • तत्काल में भी फ्लेक्सी फेयर कर दिया गया था और रेलवे तत्काल कोटे की सीट भी नहीं भर पा रही थी।
  • इसके अलावा दिल्ली अजमेर शताब्दी और दूसरी चेन्नई मैसूर शताब्दी में किराए में कमी की गई है।

तस्‍वीरों में देखिए भारत की लग्‍जरी ट्रेनों को

Luxury train in india

2 (36)IndiaTV Paisa

5 (28)IndiaTV Paisa

3 (34)IndiaTV Paisa

1 (43)IndiaTV Paisa

7 (9)IndiaTV Paisa

4 (32)IndiaTV Paisa

6 (18)IndiaTV Paisa

8 (9)IndiaTV Paisa

ये हैं नियम व शर्तें

  • रेलवे के मुताबिक, 10 फीसदी की छूट बेसिक फेयर पर लागू होगी।
  • यह प्रथम चार्ट के फाइनल होने से पहले की गई आखिरी टिकट बुकिंग की कीमत पर लागू होगी।
  • यदि यात्री के ना आने के कारण सीट खाली है और टीटीई इसे किसी दूसरे यात्री को देता है तो इसपर भी डिस्काउंट लागू होगा।
  • यह छूट 16 दिसंबर से 15 जून 2017 तक दी गई है।
  • इसका फायदा यात्री अंतिम समय में ट्रेन खुलने से आधे घंटे पहले तक उठा सकते हैं।

जानिए क्या है फ्लेक्सी फेयर सिस्टम

  • पहले 10 फीसदी सीट नार्मल किराये पर बेचना, फिर अगले 10 फीसदी सीट नार्मल से 10 फीसदी ज्यादा किराये पर।
  • उसके अगली 10 फीसदी सीट नार्मल से 20 फीसदी ज्यादा किराये पर, और अगली 10 फीसदी सीट नार्मल से 30 फीसदी ज्यादा किराए पर बेचना।
  • ऐसे 50 फीसदी ज्यादा किराए तक बेचने का प्रावधान था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement