Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Post Office vs SBI: बचत खाते पर कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज? डाकघर या स्टेट बैंक- यहां देखें

Post Office vs SBI: बचत खाते पर कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज? डाकघर या स्टेट बैंक- यहां देखें

अगर आपके खाते में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं तो आपको सालाना 3.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। बताते चलें कि 15 अक्टूबर, 2022 से पहले एसबीआई सभी बचत खातों पर 2.70 प्रतिशत का ही ब्याज दे रहा था, चाहे आपके बैंक खाते में चाहें जितने पैसे हों।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 16, 2024 14:58 IST, Updated : Aug 16, 2024 14:58 IST
बचत खाते पर कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज?- India TV Paisa
Photo:REUTERS बचत खाते पर कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज?

Post Office vs SBI: देश भर में तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंक बचत खाता खोलते हैं। इनके अलावा, डाकघर में भी बचत खाता खुलवाया जा सकता है। लेकिन आज के इस समय में ब्याज दरों को लेकर काफी कॉम्पिटीशन बढ़ गया है। इस कॉम्पिटीशन में डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस कई मामलों में देश के सबसे बड़े बैंकों में शामिल बैंकों को कड़ी टक्कर दे रहा है। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि पोस्ट ऑफिस, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक की तुलना में बचत खाते पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। यहां हम जानेंगे कि डाकघर और भारतीय स्टेट बैंक बचत खाते पर ग्राहकों को कितना ब्याज दे रहे हैं, जिससे ये साफ हो जाएगा कि कहां बचत खाता खुलवाने में आपको ज्यादा फायदा होगा।

भारतीय स्टेट बैंक

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक ने बचत खाते पर दिए जाने वाली ब्याज दरों में 15 अक्टूबर, 2022 से कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को 10 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाले बचत खाते पर 2.70 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। यानी, अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आपके खाते में 10 करोड़ रुपये से कम पैसे हैं तो आपको 2.70 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलेगा। 

अगर आपके खाते में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं तो आपको सालाना 3.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। बताते चलें कि 15 अक्टूबर, 2022 से पहले एसबीआई सभी बचत खातों पर 2.70 प्रतिशत का ही ब्याज दे रहा था, चाहे आपके बैंक खाते में चाहें जितने पैसे हों।

डाकघर

वहीं दूसरी ओर, डाकघर अपने ग्राहकों को बचत खातों पर 4 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। डाकघर के सभी बचत खातों पर 4 प्रतिशत का ही ब्याज दिया जा रहा है अब चाहें आपके बैंक खाते में कितने भी रुपये हों। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसके लिए आपको कम से कम 500 रुपये के साथ बचत खाता खुलवाना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement