Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Gold ETF से निवेशकों का हुआ मोहभंग, पहली तिमाही में ही निकाल लिए 150 करोड़ रुपए

Gold ETF से निवेशकों का हुआ मोहभंग, पहली तिमाही में ही निकाल लिए 150 करोड़ रुपए

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) से निवेशकों का लगातार मोहभंग होता जा रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गोल्ड ईटीएफ से 150 करोड़ रुपए की निकासी की गई। निवेशकों के लिए शेयर बाजार पसंदीदा विकल्प बना हुआ है।

Edited by: Manish Mishra
Published : Jul 10, 2018 03:44 pm IST, Updated : Jul 10, 2018 03:44 pm IST
Gold ETF- India TV Paisa

Gold ETF

नई दिल्ली। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) से निवेशकों का लगातार मोहभंग होता जा रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गोल्ड ईटीएफ से 150 करोड़ रुपए की निकासी की गई। निवेशकों के लिए शेयर बाजार पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। गोल्ड ईटीएफ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) जून अंत में 12 प्रतिशत गिरकर 4,567 करोड़ रुपए रह गयी, जो कि एक वर्ष पहले 5,174 करोड़ रुपए थी।

पिछले पांच वित्त वर्षों से गोल्ड ईटीएफ में लगातार गिरावट आ रही है। वित्त वर्ष 2017-18 में गोल्ड ईटीएफ से 835 करोड़ रुपए, 2016-17 में 775 करोड़ रुपए, 2015-16 में 903 करोड़ रुपए, 2014-15 में 1,475 करोड़ और 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपए की निकासी की गई।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर (भारत) निदेशक, प्रबंधक (शोध) कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा कि गोल्ड ईटीएफ में पिछले पांच वर्ष से निकासी जारी है। वर्ष 2005 के बाद से कई वर्ष तक सोने की कीमतों में तेजी रही और 2011-12 में यह बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया और फिर इसमें तेजी से गिरावट आई। तब से सोना 1,100-1,400 डॉलर प्रति औंस के दायरे में है।

उन्होंने कहा कि इसकी तुलना में शेयर बाजार में 2014 के बाद से तेजी जारी है, जिससे परिसंपत्ति वर्ग में निवेशक शेयरों का रुख कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इक्विटी योजनाओं में 33,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।

एम्फी (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही में 14 गोल्ड लिंक्‍ड ईटीएफ से करीब 146 करोड़ रुपए की निकासी की गयी। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 218 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। अप्रैल में 54 करोड़, मई में 38 करोड़ और जून में 54 करोड़ की निकासी हुई।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement